बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अगर समाज के लिए कुछ अच्छा करने की ललक मन से हो तो आप निश्चितरूपेन काफी कुछ बेहतर कर सकते हैं और दूसरे समृद्ध लोगों के लिए लकीर खींच सकते हैं । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। साईं_की_रसोई के संस्थापक सदस्य मेजर किशन गुप्ता ने। अपनी दादी माँ स्मृतिशेष अदुला देवी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर समाज के लिए कुछ अच्छा करने की चाह से आगे बढ़ते हुए वैसे सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया।
जहाँ बच्चे तो पढ़ने जाते हैं, पढ़ाई भी होती है, लेकिन मूलभूत संसाधन के अभाव में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा कुछ दिन पहले फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी ऐसे विद्यालयों की जानकारी साझा करने की अपील की गई थी।
मेजर किशन गुप्ता अभी लद्धाख में कार्यरत हैं व बेगूसराय के चट्टी रोड के रहनेवाले हैं। मेजर गुप्ता से जब भी जो बन पड़ता है सदैव आगे रह्ते हैं। किसी जरूरतमंद परिवार के बेटी की शादी हो या किसी भी प्रकार के जरूरतमंदों की मदद हो, उसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना आज के युवा पीढ़ी को सीख देती है।
सरकारी विद्यालयों को दी गयी सामग्रियों की सूची :-
1) मध्य विद्यालय पनसल्ला :- चापाकल
2) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिंहपुर :- 3 पीस पंखा, 8 पीस दरी
3) NPS रविदास टोला, छितरौर :- ट्रंक
4) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुंजर टोल , लाखो :- 1 अलमीरा
5) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरैठ :- 4 पीस पंखा
6) उच्च विद्यालय राजवाड़ा :- 4 पीस पंखा , 6 कुर्सी
7) मध्य विद्यालय सिंहमा, दियारा :- 10 पीस दरी
8) मध्य विद्यालय, बदलपुरा :-4 पंखा
9) मध्य विद्यालय, लाखो – 10 दरी
10) मध्य विद्यालय हाँसपुर :- 10 दरी
11) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किल्ली, पहाड़पुर :- 4 दरी
किशन गुप्ता ने बताया कि हमसे जो यथासम्भव हो सका आगे बढ़कर हमने किया, आप अगर समृद्ध हैं व आप भी अपने किसी खुशी या किन्हीं के स्मृति में कोई भी सामग्री देना चाहते हैं तो आप भी अपने पूर्वजों के नाम पर ऐसी सामग्री देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। ऐसा करके देखें मन को काफी सहानुभूति मिलेगी.
वहीं साईं की रसोई के खाद्यमंत्री पंकज कुमार ने बताया की सरकारी विद्यालयों जहाँ संसाधनों का अभाव है। वहाँ अपनी अपनी जिमेदारी का निर्वहन करें.. सबकुछ सरकार के भरोसे छोड़ने से बेहतर है हम भी अपना योगदान दें।