Fri. Jul 18th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ के द्वारा 08 सूत्री मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ के द्वारा कॉलेज के जटिल एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार से वार्ता कर, 8 सूत्री मांग पत्र दिया गया।

इस मौके पर बेगूसराय समस्तीपुर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि आरसीएस कॉलेज मंझौल में हजारों हजार छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी छात्र छात्राओं की मूलभूत समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ लगातार प्रधानाचार्य से मांग कर रहा है। मगर अभी तक कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई समस्या का निवारण नहीं हो सका है।

इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार एवं छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार ने कहा कि आज कोरोना महामारी के बीच इस कॉलेज के छात्र-छात्राएं का परेशानी जटिल हो गया है। इसको लेकर छात्रसंघ लगातार इन सभी परेशानियों के निदान हेतु कॉलेज के विभागीय पदाधिकारी से मिलकर निदान हेतु गुहार लगा रहे हैं। मगर आज तक सुधार होता कहीं दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।

इस मौके पर छात्र नेता आदर्श भारती एवं छात्र संघ संयुक्त सचिव सुमित कुमार ने कहा की कॉलेज में पीजी की पढ़ाई, लैंग्वेज लैब, एनसीसी, एनएसएस इन सभी प्रमुख चीजों का जटिल समस्या का निदान नहीं हो सका है। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द विद्यार्थी परिषद मांग करता है। अगर नहीं पूरा हुआ तो विद्यार्थी परिषद अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन के लिए बाध्य होगी।

इस मौके पर उपस्थित छात्र संघ काउंसिल मेंबर मोहित कुमार, छात्र नेता संगम प्रियदर्शी, गोपी कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, रोशन कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार, सिम्मी सिंह आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed