Sun. Jul 20th, 2025

ट्रेन से समस्तीपुर जिले के एक अधेर का शव रेल पुलिस ने किया बरामद

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी स्टेशन पर आज मंगलवार को गाड़ी संख्या-13019 बाघ एक्सप्रेस के कोच संख्या-डी(6 ) में सीट संख्या-78 से एक व्यक्ति की शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

सूचना मिलते ही राजकीय रेल थाना ओ०डी० ड्यूटी में तैनात अवर निरीक्षक मुक्तिनाथ तिवारी मौके पर पहुँचे। उनके द्वारा उक्त ट्रेन के बोगी से अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति को प्लेटफार्म पर उतार लिया गया। तत्पश्चात कुछ देर बाद रेलवे के चिकित्सक के द्वारा अचेतावस्था में पड़े हुए व्यक्ति की जांच की गई तो व्यक्ति मृत पाया गया।

वहीं मृत व्यक्ति के वदन की तलाशी ली गयी तो उसके पास से पहचान पत्र, यात्रा टिकट, परिजन का मोबाइल नंबर मिला। जिससे मृत व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत बंगरा थाना क्षेत्र के अहलेगमा निवासी बूटाली साह के 59 वर्षीय पुत्र मिश्रीलाल साह के रूप में कि गयी।

वहीं रेल पुलिस के द्वारा मृत व्यक्ति के परिजन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मृत व्यक्ति के परिजन रेल थाना बरौनी पहुँचे। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक विगत कई महीनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहा था। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed