Tue. Oct 21st, 2025

बेगूसराय ::  दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संकल्पित है हमारा संगठन – AISF

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ तेघड़ा, बलिया, बखरी में डिग्री कॉलेज को हरी झंडी मिलना संगठन की जीत – अमीन हमजा

@ शाम्हों, छौड़ाही, बछवाड़ा में डिग्री काॅलेज की स्थापना वहाँ की जरूरत है

छात्र संगठन एआईएसएफ के जिला परिषद का बैठक पटेल चौक स्थित कार्यानन्द भवन में संपन्न हुआ। इस बैठक में पूर्व कार्यों की समीक्षा कर आगामी आंदोलनों के लिए रणनीति बनाई गई।

संगठन के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक की शुरूआत में दिवंगत पत्रकार कमाल खान, एपीएसएम काॅलेज के कर्मी चंचल कुमार समेत अन्य दिवंगत लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस बैठक में जिले में संगठन के लिए अच्छा काम कर रहे छात्रनेताओं को जिला परिषद में जगह दी गई है।अविनाश कौशिक को सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी वहीं रोहित सिंह सुल्तान, रितेश कुमार, गौतम कुमार, शिवम कुमार, शोनू इकबाल तथा विकास कुमार को जिला परिषद में जगह दी गई है।

संगठन ने चार निष्क्रिय जिला परिषद सदस्यों पर कार्रवाई कर जिला परिषद से बाहर कर दिया है।

जिला एआईएसएफ के इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा तेघड़ा, बखरी एवं बलिया में डिग्री काॅलेज खुलने को हरी झंडी मिलना हमारे संगठन के संघर्षों की जीत है।अब हम शाम्हो, छौड़ाही और बछवाड़ा में डिग्री काॅलेज के स्थापना की निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। इन प्रखण्डों में डिग्री काॅलेज खुलना वहाँ की भौगोलिक जरूरत है।

उन्होंने कहा बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी हमारा संगठन संकल्पित है।

संगठन के जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा बिहार क्लिनिकल एक्ट लागू करने, मुफ्त शिक्षा कानून धरातल पर लागू करने, बढते अपराध के खिलाफ, सभी हाई स्कूल में इन्टर की पढाई शुरू करने समेत अन्य छात्र हितों को लेकर व्यापक संघर्ष की रणनीति बैठक में बनाई गई है। उन्होंने कहा हमारा संगठन छात्रहितों के साथ जनहित को भी समर्पित है।

हमारा लक्ष्य देश में समान शिक्षा प्रणाली को लागू करने एवं शोषण विहिन समाज बनाने का है।इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार, जिला सहसचिव हसमत बालाजी, विवेक कुमार, उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू,सत्यम भारद्वाज,मनीष कुमार, अनंत कुमार, वसंत कुमार, शबाब आलम, रौशन कुमार, राजीव, अम्बेदकर, दुर्गेश नंदन, बीपीन कुमार, अविनाश कौशिक, रोहित सिंह, सुमित, स्वर्णिम प्रभात, मिर्जा ग़ालिब, तौसिफ, रवनीश, रूहुल, हर्षवर्धन, विकास समेत अन्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed