बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बी एस एस आर यूनियन) अपने अखिल भारतीय फेडरेशन(एफ एम आर ए आई) के आह्वान पर 19 जनवरी को अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।
हड़ताल पर रहने की मुख्य मांगों में
:-प्रस्तावित चार श्रम कानूनों को निरस्त करो एवं वर्तमान में लागू सभी श्रम कानूनों को जारी रखो।
:- 1976 में विक्रय प्रतिनिधियों के लिए बना कानून SPE ACT जारी रखो।
:- दवाओं एवं दवा उपकरण का मूल्य कम करो।
:- दवाओं पर से GST वापस लो।
:-दवा एवं दवा उपकरणों का ऑनलाइन बिक्री बंद करो।
:- स्वास्थ्य सेवा में GDP का 5% के दर से राशि उपलब्ध करो।
:- सरकारी क्षेत्र के दवा एवं वैक्सीन कंपनियों को पुनर्जीवित करो।
:-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सहयोग से निजता के अधिकार पर हमला बंद करो।
:- दवा की कालाबाजारी पर रोक लगाओ।
इत्यादि मांगों के समर्थन में हमारे साथी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार हड़ताल में शामिल होंगे।
हड़ताल का आह्वान पिछले साल नवंबर महीने में ही ले लिया गया था, इसलिए तत्काल कोरोना के प्रसार को देखते हुए बहुत सारे आंदोलनकारी कार्यक्रम को स्थगित रखा गया है, जैसे नुक्कड़ सभा, हड़ताल के दिन प्रशासन के सामने प्रदर्शन एवं अपने मांगों के समर्थन में पैदल तथा मोटरसाइकिल जुलूस।
इसके बावजूद हड़ताल को सफल बनाने एवं इसका निगरानी करने के लिए एक कमेटी गठित किया गया है, जिससे राज्य केंद्र से आर एस रॉय, अजय कुमार
स्थानीय इकाई से अध्यक्ष पी के वर्मा, सचिव राकेश कुमार के साथ ए एन झा, मृत्युंजय कुमार, चन्दन कुमार, सुजय कुमार, जयराम तिवारी, रितेश कुमार, विजय कुमार, मनीष कुमार, श्याम सखा, प्रशान्ना कुमार, आनंद कुमार, अशोक झा, कुंदन कुमार एवं सुशील कुमार तथा मोहम्मद शाकिर, अल्लाउद्दीन लश्कर अपनी भागीदारी देंगे।