बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध सहयोग समिति बरौनी डेयरी से जुड़े दूध विक्रेताओं ने रविवार को आक्रोश पूर्व प्रदर्शन शहर के ट्रैफिक चौक पर हजारों लीटर दूध बहा कर किया। दूध की गुणवत्ता को लेकर दूध विक्रेताओं ने लगभग 3-4 हजार लीटर दूध सड़क पर बहा दिया।
खबरों के अनुसार दर्जनों दूध विक्रेता प्रदर्शन करते हुए ट्रैफिक चौक पहुंचे, बरौनी डेयरी के खिलाफ नारे लगाते हुए 3 से 4 हजार लीटर दूध सड़क पर बहा दिया।
विक्रेताओं के अनुसार आरोप लगाया कि मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी को बरौनी डेयरी द्वारा आपूर्ति की गई दूध फटने की शिकायत आने लगी। उपभोक्ता फटे दूध लेकर शिकायत करने काउंटर पर पहुंचने लगे और गाली-गलौज करने लगे। उपभोक्ताओं के आक्रोश को शांत करने को लेकर उन्हें रुपये लौटाना पड़ा।
खराब दूध की शिकायत बरौनी डेयरी से कई बार की गई लेकिन समस्या का ना तो कोई निदान निकला ना ही खराब दूध का मुआवजा मिला। विक्रेताओं ने 12 जनवरी को आपूर्ति की गई दूध का पूरा मुआवजा देने की मांग की है। खराब दूध की आपूर्ति से नाराज दूध विक्रेताओं ने शहर के ट्रैफिक चौक पर 3-4 हजार लीटर से ज्यादा दूध को सड़कों पर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया और बरौनी डेयरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को डेयरी के द्वारा बातचीत के लिए बुलाया गया है। अगर मुआवजा नहीं मिला तो बरौनी डेयरी के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बरौनी डेहरी को दूध विक्रेता की समस्याओं को देखते हुए उन्हें उचित मुआवजा देना चाहिए। जिससे दूध विक्रेता को क्षति हुआ है उस से बचा जा सके।