बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल कुमार साधु जी के निर्देश के आलोक में बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल की टीम राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ट के प्रदेशमहासचिव एवं अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद (पंजीकृत) बेगूसराय के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार पासवान के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष श्री मोहित यादव, जिला महानगर राजद अध्यक्ष शिवजी महतों की संयुक्त टीम ने जिला के बरौनी थाना अंतर्गत निंगा पंचायत के मिर्जापुर चाँद गांव का दौरा कर अपराधियों द्वारा दिनांक 11/1/22 को सन्ध्या में दलित युवक सुमन कुमार पासवान उम्र -करीब 22 वर्ष पिता गणेश पासवान के परिजनों से मिल कर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए और सांत्वना देते हुए न्याय के लिये राष्ट्रीय जनता दल कटिवद्व है।
पीड़ित परिवारों से मिलकर उपेन्द्र कुमार पासवान ने कहा कि आज दलितों की स्थिति अंग्रेजी हुकूमत से भी बत्तर है, जिस तरह अंग्रेजी हुकूमत में दिन -दहाड़े गरीबों, दलितों की हत्या की जाती थी। वही स्थिति निंगा पंचायत निवासी मृतक निर्दोष दलित युवक इंटर के छात्र सुमन कुमार पासवान की हुई है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए उन्होने जघन्य हत्या की घोर निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय से अविलम्ब बरौनी थाना कांड स0 31/22 के सभी फरार अभियुक्तों की अविलंब गिरफदारी करने की मांग की है।
जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री से यह मांग किया कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल द्वारा यह निर्णय ली गयी है कि किसी भी दलित परिवारों की दबंग, सामंती द्वारा हत्या कर दी जाती है तो उस पीड़ित परिवार के आश्रितों को उचित मुआवजा के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मैं जिलापदधिकारी बेगूसराय से मांग करता हूँ कि पीड़ित परिवार की समुचित सुरक्षा के साथ-साथ उचित राहत अनुदान राशि और सरकारी नौकरी अविलंब देने की दिशा समुचित कार्य करेंगे।
पीड़ित परिवार से मिलते हुए राष्ट्रीय जनता दल जिला महानगर अध्यक्ष शिवजी महतों ने कहा अगर आज राजद की सरकार होती तो दलित युवक सुमन कुमार पासवान की संमतियों द्वारा इस तरह दिन-दहाड़े हत्या नहीं होती।
मृतक के परिजनों से मिलने बालों में राजद के मो0 फैयाज़, सुशांत राज, कैलाश यादव, सोने लाल साह, सुबोध राम, जबाहर पासवान अन्य राजद के कायकर्ता उपस्थित थे।