Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले में आयोजित किए जाएंगे 05 लाख सूर्यनमस्कार कार्यक्रम

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर क्रीड़ा भारती के नेतृत्व में संघ के एक दर्जन अनुसांगिक संगठनों की बैठक आयोजित

@ विभिन्न संगठनों के द्वारा 1 से 7 फरवरी तक जिले में आयोजित किये जायेंगे सूर्यनमस्कार के सार्वजनिक कार्यक्रम।

@ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला टीम गठित । रणधीर कुमार संयोजक एवं पवन कुमार सह संयोजक सहित 10 सदस्यीय टीम गठित ।

भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, आयुष मंत्रालय, योग संघ एवं गीता परिवार के द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे 75 करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम की तैयारी हेतु बेगूसराय जिले में राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के अनुसांगिक संगठनों की बैठक संघ कार्यालय, हीरालाल चौक के बौद्धिक सभागार में आयोजित की गई।

क्रीड़ा भारती एवं संघ के शारीरिक विभाग के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पतंजलि योगपीठ की जिला इकाई, गायत्री परिवार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा क्रीड़ा मंच, स्वदेशी जागरण मंच, हिन्दू जागरण मंच, राष्ट्र सेविका समिति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य शामिल हुए।

बैठक में बेगूसराय जिले में 75 करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की तैयारी हेतु क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार को जिला का कार्यक्रम संयोजक एवं जिला शारीरिक विभाग प्रमुख पवन कुमार को सह संयोजक नियुक्त किया गया। जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यसस्वी आनंद, सोनू सरकार, स्वदेशी जागरण मंच के रामशंकर हिन्दवानी, विश्व हिंदू परिषद के विकास भारती, पतंजलि योगपीठ के अरविंद सिंह, मनोज कुमार, गायत्री परिवार के मनीष कुमार, हिन्दू जागरण मंच के गोपाल कुमार, राष्ट्र सेविका समिति की भारती कुमारी, भाजपा क्रीड़ा मंच के अमित कुमार सदस्य नियुक्त किये गए।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए 75 करोड़ कार्यक्रम के संयोजक रणधीर कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में 5 लाख सूर्यनमस्कार आयोजित करने के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान में बैठक में मौजूद सभी संगठन के सदस्य जुड़ेंगे।

बैठक में मौजूद संघ के नगर कार्यवाह अभिनव कुमार ने कहा कि संघ के अनुसांगिक संगठनों के द्वारा 1 से 7 फरवरी के बीच जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत छोटे छोटे समूहों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा। इसके संगठन के सदस्यों को टास्क दिया गया है।

 

जिला शारीरिक प्रमुख सह कार्यक्रम सह संयोजक पवन कुमार ने कहा कि देश भर में इस कार्यक्रम को क्रीड़ा भारती नेतृत्व कर रही है जबकि संघ की अन्य अनुसांगिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है। संघ के विभिन्न खंडों में शाखाओं के माध्यम से भी सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य कार्यसमिति सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि छात्र संगठन इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेगी एवं कॉलेज स्तर पर सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिए संगठन की ओर से प्रखंडों में संयोजक नियुक्त किये गए हैं।

पतंजलि योगपीठ के मनोज कुमार एवं गायत्री पीठ के मनीष कुमार ने कहा कि पूरे देश मे 75 करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का सुभारम्भ मकरसंक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से हो चुका है। संगठन की ओर से ऑनलाइन सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

वहीं कार्यक्रम में अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है, छोटे समूहों में भी मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

बैठक में क्रीड़ा भारती की जिला उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, जिला सह संयोजक बाबुल कुमार, सदर प्रखंड संयोजक रौशन कुमार, भाजपा क्रीड़ा मंच के मीडिया प्रभारी शैलेश कुमार, स्वदेशी जागरण मंच के ब्रजकिशोर शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति की नीतू कुमारी, भामाशाह उपनगर कार्यवाह राजकुमार, सदस्य रमेश कुमार, गोपाल सिंह मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed