Fri. Jul 18th, 2025

खगड़िया :: दबंगों द्वारा जबरदस्ती जमीन पर कब्जा, पीड़ित ने थाना में लगाई गुहार, इंसाफ का आस

 

खगड़िया, आशीष कुमार सिंह।।

बिहार में जमीनी विवाद बहुत बड़ी समस्या है। जिसके समाधान के लिए सरकारी रूप से कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। आए दिन इसके कारण अधिकतर विवाद होते रहते है।

खगड़िया जिले के अनिल मुणि, पिता स्व० राजो मुणि ग्राम, पोस्ट जमालपुर गोगरी छोटी गुकिपुर ईगलीतल वार्ड संख्या 18 का स्थाई निवासी हैं। जिनका खाता संख्या 277 / खेसरा 504 हैं। जो इनके दादा स्व० मुनसी मुणि के नाम से जमाबंदी चल रहा है। इस जमीन को लेकर विवाद हो गया।

थाना में दिए आवेदन के अनुसार अनिल मुनि ने कहा कि
01. गुरूदेव मुणि पिता स्व ० शिरो मुणि
02. सुभाष मुणि पिता गुरूदेव मुणि
03. साजन मुणि पिता गुरूदेव मुणि
04. उगो मुणि पिता गुरूदेव मुणि
05. हरेराम मुणि पिता गुरूदेव मुणि
06. पुनम देवी पति सुभाष मुणि
07. अंजू देवी पति साजन मुणि मेरे जमीन पर जबरदस्ती मकान बना रहा है। जब मै कहने जाता हूँ तो मेरे साथ मारपीट करने लगता है । मेरे साथ सुभाष मुणि पुर्व मे भी मारपीट कर मुझे बुरी तरह घायल कर दिया।
आसपास के ग्रामीण मुझे उठा कर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गाया था, तब जा कर हम समाजिक स्तर से एक बैठक रखवाय। लेकिन वे लोग समाजिक बैठक को भी नही माना। तब हम समाज के लोगो के द्वारा कहवाया। लेकिन वह तो समाज के व्यक्तियो से भी साजन मुणि मारपीट करने लगा और कहता है जो समाज लोग इस जमीन पर रोकने आयेगा, सब को गोली मार देगे और उसको तो गोली मारेगे ही। वह सभी लोग शराब भी बेचता है और शराब पीला कर दुसरे से भी गाली गलौज करवाता है।


उन्होंने कहा कि मै लाचार एवं गरीब हूँ। वह सभी लोग मनबहरू एवं दबंग किस्म का व्यक्ति है । गुरूदेव मुणि मुझे बार बार धमकी देता है। तुमको जमीन तो नही देगे, लेकिन सब को जान से मार देंगे। वे लोग अभी जमीन पर मकान बना रहा है।
अनिल मुनि थाना में आवेदन देकर इन सभी के उपर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है एवं जमीन पर जो दबंगो द्वारा मकान बनाया जा रहा है उसे रोकने की मांग करते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed