बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय शाखा ने आज सत्र 2020-2022 का सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया के निवास स्थान पर कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। सबसे पहले सभी बहनों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। शाखा अध्यक्षा द्वारा सभी व्यवस्था की गई।
जिसमे शाखा के अच्छे कार्यों के लिए प्रांत से मिले अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्षा सम्मान अवार्ड से शाखा अध्यक्षा श्रीमती संगीता केडिया को सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। शाखा के हर कार्यों से समिति की शाखा सदस्या काफी खुशी जाहिर करते हुऐ एक दुसरे से हाथ जोड़ कर आपस में उत्साह मनाया।
सभी सदस्यों ने कहा बेगूसराय शाखा को प्रांत में इतनी ऊंचाई पर ले जाना हमारे लिए गर्व की बात है। इसके लिए शाखा अध्यक्षा श्रीमती संगीता केडिया जी को हम आभार प्रकट करते है।
शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने समिति की 47 सदस्यों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया। शाखा अध्यक्षा ने कहा सदस्यों के सहयोग से ही हम हर नेक कार्य को कर पाते है। सभी सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमे सर्वश्रेष्ठ सलाहकार सम्मान श्रीमती विद्या अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ उपाध्यक्षा सह नेत्रदान प्रमुख सम्मान श्रीमती बबली मसकरा, सर्वश्रेष्ठ संपदिका सम्मान श्रीमती सरिता जैन, सर्वश्रेष्ठ संयोजिका सम्मान श्रीमती मेघा गोपालका, सर्वश्रेष्ठ बाल विकास प्रमुख सम्मान श्रीमती शिखा केलनका, सर्वश्रेष्ठ विशेष सहयोग सम्मान श्रीमती मंजू मसकरा को सम्मानित किया।
श्रेष्ठ उपाध्यक्षा सहयोग सम्मान श्रीमती सरोज हिसारिया श्रेष्ठ सचिव सम्मान श्रीमती अनु अग्रवाल श्रेष्ठ कोषाध्यक्षा सम्मान श्रीमती रंजना हिसारिया श्रेष्ठ जनजागरण प्रमुख सम्मान श्रीमती संगीता हिसारिया श्रेष्ठ पर्यावरण प्रमुख सम्मान श्रीमती सुमन मसकरा,विशिष्ट महिला सशक्तिकरण प्रमुख सहयोग सम्मान श्रीमती प्रीती मसकरा विशिष्ट सहयोग सम्मान श्रीमती सुनीता हिसारिया विशिष्ट सहयोग सम्मान श्रीमती प्रीती जगनानी विशिष्ट सहयोग सम्मान श्रीमती रेखा अग्रवाल
विशिष्ट सहसचिव सहयोग सम्मान श्रीमती रेखा खेमका को सम्मानित किया।
श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती रेखा मेगोतीया श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती संगीता मेगोतीया श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती अनीता मेगोतीया,श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती जेनिस मेगोतीया,श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती पूनम मेगोतीया,श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती नीलू बजाज श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती उषा अग्रवाल श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती ज्योति सिंघानिया श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती मीना मसकरा श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती जागृति रूंगटा श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती मंजू रूंगटा श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती गायत्री अग्रवाल श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती शिवानी हिसारिया, श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती मोनिका भिवानिया श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती संगीता टीबडेवाल श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती रेणु टीबडेवाल श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती वीणा हिसारिया श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती रोशनी अग्रवाल श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती सुधा मसकरा श्रेष्ठ सहयोग सम्मान श्रीमती बीना हिसारिया को सम्मानित किया ।
सहयोग सम्मान श्रीमती अंजु जैन सहयोग सम्मान श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल सहयोग सम्मान श्रीमती कुसुम अग्रवाल, सहयोग सम्मान श्रीमती श्वेता अग्रवाल सहयोग सम्मान श्रीमती रचना मस्कारा सहयोग सम्मान श्रीमती मंजू मुरारका सहयोग सम्मान श्रीमती सीता टीबडेवाल सहयोग सम्मान श्रीमती मुननी दारुका सहयोग सम्मान श्रीमती अनीता अग्रवाल, सहयोग सम्मान श्रीमती रेणु अग्रवाल सहयोग सम्मान श्रीमती रीता तायल को सम्मानित किया।
शाखा में आगे के कार्यों पर विचार विमर्श किया और संगठन को मजबूत करने पर विचार किया गया। जिससे और समाजिक काम शाखा के द्वारा किया जा सके।
सभी सदस्यों ने सम्मान पाकर आपस में खुशी जारी करते हुए एक दूसरे को बधाई दी और आपस में मिठाइयां बांटी और आपस में मिठाई खा कर उत्साह मनाया।