बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में आदर्श समाज उत्थान समिति पोखरिया की बैठक समिति के अध्यक्ष बिपिन पासवान की अध्यक्षता में डॉ अम्वेदकर भवन बड़ी पोखरिया में सम्पन्न हुई। जिसमें वर्षो से अव्यवस्थित डॉ अम्बेडकर पुस्कालय सह भवन की समुचित देख-रेख और पुस्तकालय का स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य हेतु डॉ अम्वेदकर पुस्तकालय सह भवन प्रबन्थन समिति का गठन की गई।
बैठक में जिसका सर्वसम्मति से श्री उपेन्द्र कुमार पासवान को (अध्यक्ष) और श्री श्रीकृष्णा पासवान को (सचिव) चुना गया।
अध्यक्ष श्री पासवान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा -जो बच्चा कुपोषण का शिकार होता है उसे स्वस्थ होने में कुछ तो समय लगेगा ही, लेकिन नई समिति को पूर्ण भरोसा और विश्वास है कि हम सभी लोगों की लगन और परिश्रम से डॉ अम्बेडर पुस्तकालय और भवन शीघ्र अपने स्वरूप को इस नये साल में ही प्राप्त करेगा।