Fri. Jul 18th, 2025

 पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व पूर्व विधायक प्रो0 प्रमोद कुमार शर्मा की स्मृति दिवस मनाई 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 56वी स्मृति दिवस मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कि।

इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जो एक साधारण वेश में रहकर जनता की सेवा करते थे।

मटिहानी के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार शर्मा की पांचवी स्मृति दिवस भी में मनाई गई, आप जदयू के बेगूसराय के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। और प्रोफेसर आनंद वर्धन समाजसेवी के साथ ही जी डी कॉलेज के पूर्व शिफ्ट इंचार्ज थे।

इस अवसर पर दधिचि देह दन समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री हिंदू मुस्लिम एवं तमाम वर्गों को साथ लेकर देश की राजनीति को अच्छे ढंग से चलाया और 1956 में रेल मंत्री रहते हुए एक रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया। आज वैसे नेता धरती पर कहा, मैं उनको शत-शत नमन करता हूं।

इस अवसर पर राजेन्द्र महती (जे पी सेनानी) ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जय जवान जय किसान का नारा देने वाले प्रधानमंत्री थे। वैसे इंसान को समाज भूलते जा रहे हैं ।9 जून 1974 को नेहरू जी के निधन के बाद प्रधानमंत्री बने 1965 में युद्ध में पाकिस्तान को छुपने के लिए मजबूर करने में उनकी बड़ी भूमिका थी।

इस अवसर पर इंजीनियर आलोक कुमार ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 में जन्म हुआ और आज के दिन 1966 में उनकी मृत्यु हो गई, ऐसे महान समाजसेवी हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ,इसाई सब को एक साथ लेकर चलने वाले प्रधानमंत्रीथे।

ताशकंद में उन्हें सर्दी में साधारण सा कोट पहने देख सोवियत रूस के प्रधानमंत्री एलेक्सी कोसिगिन ने एक ओवरकोट भेंट किया था ताकि वे भीषण सर्दी का मुकाबला कर सके। लेकिन अगले दिन उन्होंने देखा कि शास्त्री जी अपना वही पुराना कोर्ट बने हुए हैं। तो पूछा क्या आपको पसंद नहीं आया था वह कोट वाकई बहुत गर्म है लेकिन मैंने उसे अपने दल के एक सदस्य को दे दिया है क्योंकि वह कोट नहीं ला पाया है। ऐसे महान समाजसेवी नेता को शत शत नमन करता हुँ।

बेगूसराय मटिहानी के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार शर्मा और बेगूसराय जीडी कॉलेज के प्रोफेसर आनंद वर्धन को भी शत-शत नमन।

इस अवसर पर महिला सेल के सचिव सुनीता देवी, आसमा, अनाया कुमारी, विकाश सिन्हा अधिवक्ता,प्रिंसी कुमारी,ज्ञानचंद्र पाठक ,आर्यन राज(बाल कलाकार)आँचल कुमारी, अनेकों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed