Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय में आज 134 नए कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज मिले, कुल एक्टिव संख्या 675 हुई

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज जिले में कुल 134 नए मामले मिले। अब तक 675 एक्टिव मामले बेगूसराय में है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने जिले में कोविड -19 संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित रूप से हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से अनुपालन करें ।

उन्होंने कहा कि आमजन बहुत आवश्यक होने पर ही भीड़ – भाड़ वाले इलाकों में जाएं तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर साफ – सफाई आदि का भी ध्यान रखें।

उन्होंने दूसरे राज्यों से वापस आने वाले लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कोविड जांच करवाने की सलाह दी तथा कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के सिम्पटम यथा खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गले में खरास या अन्य लक्षण परिलक्षित हो तो तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें तथा उनसे प्राप्त सुझावों पर अमल करें।

कोविड -19 संक्रमित मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा / परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है , जहां कोई भी व्यक्ति संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिला पदाधिकारी ने जिले में कोविड -19 संबंधी अद्यतन स्थिति के संबंध में बताया कि सिविल सर्जन, बेगूसराय द्वारा सूचित किया गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण के आज कुल 134 नए मामले ( बेगूसराय सदर -83 , मटिहानी -12 , बलिया -7 , गढ़पुरा -7 , बरौनी -4 , भगवानपुर -4 , चेरियाबरियारपुर -4 , साहेबपुरकमाल -4 , बछवाड़ा -2 , तेघड़ा -2 , बखरी -1 , वीरपुर -1 , डंडारी -1 , मंसूरचक -1 एवं नावकोठी -1 ) आए हैं जबकि 49 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं । सभी प्रभावित व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित व्यक्तियों के संदर्भ में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

जिला पदाधिकारी ने जिला अंतर्गत 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कोई भी व्यक्ति , जिन्होंने कोविड -19 टीका का कोई भी डोज नहीं लिया है वे नजदीकी टीका सत्र स्थल पर जाकर अवश्य टीकाकरण कराएं । उन्होंने विशेष तौर पर डोज -2 के लिए ड्यू वाले व्यक्तियों तथा प्रिकॉशनरी डोज लेने वाले व्यक्तियों से ससमय अपना टीकाकरण कराने की अपील की । उन्होंने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि अद्यतन आंकड़ों के अनुसार , जिले में अब तक कुल 28,75,731 डोज दिए गए हैं जिसमें 16,82,135 व्यक्तियों को पहला तथा 11,90,412 व्यक्तियों को दूसरा डोज तथा 3,184 व्यक्तियों को प्रिकॉशनरी डोज दिया गया है ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed