गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में रेल पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। हर दिन किसी न किसी ट्रेन से नशीली पदार्थ की बरामदगी हो रही है।
वहीं रविवार को भी पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन पर अरुणाचल एक्सप्रेस से जीआरपी बरौनी ने अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
राजकीय रेल पुलिस बरौनी के पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार के द्वारा बलों के सहयोग से रविवार की शाम बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-7 पर खड़ी गाड़ी संख्या 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस में चेकिंग के क्रम में ए-2 एसी बोगी से लगभग 55.50 लीटर की मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ।
जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि ए-2 बोगी के शौचालय के पास लावारिस हालत में रखा हुआ एक पिट्ठू बैग, एक ट्रॉली बैग व एक बैग बरामद किया गया। उक्त बोगी के यात्रियों से तीनों बैग के बारे में पूछे जाने पर किसी ने अपना बैग होना नही बताया।
तीनों बरामद बैग को ट्रैन से उतारकर प्लेटफॉर्म संख्या-7 पर स्थित स्टॉल संख्या-10 के पास नियमानुसार तलाशी लेंने पर उसके अंदर से 74 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। उक्त संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि रेल थाना बरौनी में कांड संख्या-10/22 व धारा-30(क) बिहार मद्दय निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।