Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय जिले में आज 237 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले, कुल एक्टिव मामला 433

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले में कोविड -19 संबंधी स्थिति के संबंध में बताया गया कि सिविल सर्जन, बेगूसराय द्वारा सूचित किया गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण के आज कुल 237 नए मामले ( बखरी -26 , बरौनी -06 , बेगूसराय सदर -70 , भगवानपुर 01 , वीरपुर -01 , चेरियाबरियारपुर -01 , छौड़ाही -05 , गढ़पुरा -04 , खोदावंदपुर -03 , मंसूरचक -41 , मटिहानी -06 , साहेबपुरकमाल -35 तथा तेघड़ा -38 ) ) आए हैं ।

 

सभी प्रभावित व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि प्रभावित व्यक्तियों के क्षेत्र में कन्टेन्मेंट जोन का निर्धारण कर उसमें कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप कारवाई करने तथा ससमय कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सभी संबंधित व्यक्तियों का कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है ताकि संक्रमित व्यक्तियों की ससमय पहचान संभव हो सके।

जिले में कोविड -19 संबंधी अद्यतन आंकड़े निम्न हैं

जिले में कोविड -19 से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 27,130. 

कुल एक्टिव मामलों की संख्या ( होम आइसोलेशन सहित ) 433

अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 26,202

जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से यह भी अपील करते हुए कहा कि 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के ऐसे कोई भी व्यक्ति , जिन्होंने कोविड़ -19 टीका का कोई भी डोज नहीं लिया है वे नजदीकी टीका सत्र स्थल पर जाकर अवश्य टीकाकरण कराएं ।

उन्होंने विशेष तौर पर डोज -2 के लिए ड्यू वाले व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि ससमय अपना टीकाकरण कराएं । उन्होंने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि अद्यतन आंकड़ों के अनुसार , जिले में अब तक कुल 28,26,339 डोज दिए गए हैं जिसमें 16,54,920 व्यक्तियों को पहला तथा 11,71,419 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया है।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed