Fri. Jul 18th, 2025

सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन का एकदिवसीय आक्रोश पूर्ण प्रतिवाद मार्च का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन बेगूसराय के तत्वावधान में इंडस टावर्स कम्पनी के द्वारा टावर पर कार्यरत कामगारों और टावर के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले भू-धारी किसानों के हितों के खिलाफ तिकड़म रचे जाने के विरोध में आज एकदिवसीय आक्रोश पूर्ण प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया।

इस मार्च का नेतृत्व बेगूसराय जिला पार्षद सह सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, यूनियन के जिला सचिव उदय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजाराम यादव, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राय एवं रामप्रवेश राय आदि ने किया ।

ये आक्रोश मार्च सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक से आरंभ होकर एन एच 31 पावर हाउस चौक, बस स्टैंड, ट्राफिक चौक, रेलवे ओवरब्रिज होते हुए आई टी आई मैदान स्थित संयुक्त श्रम भवन के सामने आक्रोश पूर्ण प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजाराम यादव ने और संचालन सचिव उदय कुमार सिंह ने किया।

इस आक्रोश पूर्ण प्रतिवाद सभा को सम्बोधित करते हुए बेगूसराय जिला परिषद सदस्य सह सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इंडस टावर्स कम्पनी अपने किसान और टावर कामगार विरोधी साजिशों के तहत बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह करके वर्षों से कार्यरत केयर टेकर सह गार्डों को न्यूनतम मजदूरी कानून आधारित वेतन और किसानों को जमीन का किराया लेने से वंचित करने का कुत्सित षडयंत्र कर रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने उपश्रमायुक्त एवं श्रम अधीक्षक से कम्पनी के इन साजिशों की जांच करते हुए इंडस टावर्स कम्पनी के विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की और टावर पर वर्षों से कार्यरत केयर टेकर सह गार्डों का आह्वान किया।

जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मोदी नीतीश राज में भारत देश को कम्पनी राज में तब्दील करने के लिए घरेलू खुदरा बाजार सहित कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग एवं पथ परिवहन सबको काॅरपोरेट कम्पनियों के हवाले किया जा रहा है।

शासक वर्ग के इस काले कारनामों के खिलाफ 23-24 फरवरी को अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील भी किया गया।

अंत में पांच सूत्री मांग पत्र पर कल वार्ता बैठक की श्रम विभाग के आश्वासन पर प्रतिवाद सभा स्थगित किया गया।
सभा को सचिव उदय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राय, अनिल कुमार,अजय कुमार, पप्पू चौधरी, राकेश सिन्हा, विद्यापति कुमार,राम निवास राय राजा राम यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed