Sun. Jul 20th, 2025

कोरोना का कहर, बेगूसराय में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता स्थगित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि कोविड -19 एवं ओमीक्रोन जैसी महामारी बीमारियों के कारण बेगूसराय में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर जूनियर बालक बालिका की कुश्ती प्रतियोगिता तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।

सचिव ने बताया कि लगभग 800 खिलाड़ियों और तकनीकी पदाधिकारी भाग लेने की संभावना थी। जो कि इसी माह जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में बेगूसराय में प्रतियोगिता आयोजित होनी था।
कोविड-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बिहार के कई जिलों में संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए यह प्रतियोगिता अगले आदेश तक स्थगित की गई है।

सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ बेगूसराय के सभी क्लबों तथा सभी खिलाड़ियों को इसकी सूचना दे दी गई है। जिसमें पटना, भागलपुर, गया, औरंगाबाद, खगरिया दरभंगा ,लखीसराय समस्तीपुर , जिलों को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।

वहीं दूसरी ओर बिहार कुश्ती संघ के महासचिव श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्थगित करना पड़ा जैसे ही समान स्थिति होगी तो जल्द से जल्द बेगूसराय में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन की तिथि घोषणा की जाएगी। उपर्युक्त आज की जानकारी सचिव सह एन आई एस कोच कुंदन कुमार ठाकुर।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed