बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन खादी और ग्रामद्योग आयोग बिहार के द्वारा नागरिक कल्याण संस्थान के सहयोग से रतनपुर धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजकिशोर जी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राज कुमार शर्मा ने कहा कि बेगूसराय की धरती उद्योगिक धरती है। यहां स्वरोजगार का माहौल है। यहां समुचित ध्येय के साथ स्वरोजगार करें तो अपने कारखाने सैकड़ों लोगों को रोजगार दे सकता है। सरकार एंव समाज का माहौल सकारात्मक है। इसका आपलोग लाभ उठावें।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रिय कार्यालय के वरीय प्रबंधक अमित कुमार ने कहा स्वरोजगार को बढा़वा देने में एसबीआई बेगूसराय को बिहार में दुसरे तीसरे स्थान पर पहूंचाई है। स्वयं सहायता समूह या व्यक्तिगत व्यापार उद्योग हो। आप व्यवस्थित सोच के साथ करने का प्रयास करेगें। बैंक आपके साथ कदम कदम से मिलाकर चलेगा। मैनें अठारह साल तक गुजरात एसबीआई में सेवा दिया। वहां देखा कि युवा सरकारी नौकरी को पसंद उतना नहीं करते है। उनकी दिलचस्पी स्वरोजगार के लिए पहले होती है।
इस मौके पर पीएनबी की वरीय प्रबंधक निक्की सिंह ने कहा कि 2008 से पीएमजीपी योजना की शुरुआत हुई। भारत सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना है। विकास दर जो बढ़ रहा है। उसकी महत्वपूर्ण कडी स्वरोजगार निर्मित उद्योग भी प्रमुख है।
मौके पर राज्य आयोग के नोडल पदाधिकारी गोपाल कुमार ने कहा कि इस योजना में 25 से लेकर 40 प्रतिशत तक अनुदान देते है। एक लाख से लेकर पच्चीस लाख तक का लोन एसएचजी ग्रुप या एकल व्यवसाय में ले सकते है। उद्दमी बनाने का सबसे बेहतरीन योजना सभी के लिए है। आप जुडे़ खासकर महिलाएं आगे आए।
संस्थान के सचिव संजय गौतम ने कार्यक्रम मंच का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन रेखा कुमारी ने किया। सभी से कोरोना में मास्क लगाने की अपील कि गई। साथ ही प्रसाशन के नियम का पालन करें।
इस मौके पर पूर्व पार्षद मीना देवी, छात्रसंघ महासचिव बादल कुमार, राहुल कुमार, पुनम शर्मा, मीना देवी, सरिता कुमारी, रंजना कुमारी, अंकित कुमार, सुधाशुं झा इत्यादि प्रमुख थे।