बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण चौधरी की स्मृति दिवस शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वधान में सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।
अपने संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहां की हिंदी दैनिक अखबार के संपादक पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले सबसे बड़े पत्रकार राधा कृष्ण चौधरी थे। उन्होंने बेगूसराय टाइम्स, दैनिक अनेकों अखबार के संपादक रहे। उनको मेरा शत-शत नमन ।
इस अवसर पर साहित्यकार चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि राधा कृष्ण चौधरी बेगूसराय जनपद के प्रथम पत्रकार थे। जिन्होंने बेगूसराय टाइम्स पत्रिका की शुरुआत की। अनेकों दैनिक समाचार में छाए रहे। आज उनका स्मृति दिवस मनाई गई, उनको को मेरा सत सत नमन।
इंजीनियर आलोक कुमार ने राधा बाबू के स्मृति पर विचार व्यक्त करते हुए नमन किया। इस अवसर पर छात्र आर्यन राज, छात्र रीयांश कुमार, छात्रा अनाया कुमारी, अनेकों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण की।