गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।
व्यक्ति में इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कामयाबी उसकी कदम चूमती है। इसी तरह के कहावत को गढ़हरा की बेटियों ने सिद्ध किया है। गढ़हरा की बेटियों ने जिला स्तर के प्रतियोगिता में परचम लहराकर अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है।
यह बरौनी समेत जिला के लिए सम्मान की बात है। बताया जाता है कि गढ़हरा की विद्या कुमारी, संजना कुमारी, रागिनी कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीती कुमारी सुमति कुमारी निशा कुमारी आदि को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय की ओर से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 में सफलता उपरांत इन सभी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बीते 15 से 23 दिसंबर, 2021 तक बेगूसराय में आयोजित प्रतियोगिता में परचम लहराकर जिला में टॉप किया। मंगलवार को गढ़हरा में इन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बरौनी के कोच राजेश कुमार उर्फ गोलू ने कहा की बेगूसराय जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में यह टीम जिला में टॉप हुई। गढ़हरा की टीम अब स्टेट लेवल खेलने के लिए तैयार हो गई है।
इस मौके पर विद्या, संजना, रागिनी ने बताया कि वे लोग नरकटियागंज, जहानाबाद, पटना, रोहतास, मुंगेर, दलसिंहसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि जगहों पर खेलते हुए अनुभव प्राप्त की है। उनका यह क्रिया लगातार जारी रहेगा।
इस मौके पर अंडर-14 में चार और अंडर-17 में दो छात्राओं ने बाजी मारी है। अब यह राज्य स्तरीय कंपटीशन में भाग लेने के लिए जिला की ओर से तैयार हैं।
इस मौके पर मध्य विद्यालय गढ़हरा के एचएम दिलीप कुमार सिन्हा, शिक्षक मो मुस्तफीज, सुधीर कुमार वर्मा, मो खालिद सैफुल्लाह रहमानी, रंजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार मंडल आदि ने बच्चों को उत्साहित किया।