गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेल पुलिस निरीक्षक राम प्रबोध यादव के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार ने साथ पुलिस बलों के सहयोग से बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-5 पर खड़ी गाड़ी संख्या -15651 लोहित एक्सप्रेस से जांच के दौरान 23 बोतल विदेशी शराब जब्त की है।
रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो रेल थाना की टीम ने एक-एक कर बोगी की जांच किया। उसी क्रम में एसी बी-2 बोगी के शौचालय के पास से लावारिस हालत में रखा हुआ एक बोरा मिला। वहीं शक के आधार पर उक्त बोरा को ट्रेन से उतार कर तलाशी ली गयी तो उसके अंदर से 8.625 ली० विदेशी शराब बरामद हुआ।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ रेल थाना बरौनी में कांड संख्या-5/21 व धारा-30(क) बिहार मद्दय निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है ।