बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
एआईएसएफ द्वारा आयोजित सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गढ़हारा एवं बीपी के बीच खेला गया।
फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के तौर पर बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, डीएसपी अमित कुमार रहे। वही विशिष्ट अतिथि जीडी काॅलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य विमल पाठक, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष कमलेश कुमार रहे।
मुख्य अतिथि बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने सजग सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। फिर मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के एक बॉल को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने खेला और जिलाधिकारी के एक बॉल को पुलिस अधीक्षक ने खेलकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
खेल के दौरान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक विकास होता ही है साथ ही आपस में उत्साह का माहौल पैदा होता है। एआईएसएफ का इस तरह का आयोजन सराहनीय है और इस तरह के आयोजन केलिए हमारी शुभकानाएं हैं।
इस दौरान एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के समुचित विकास और उनके प्रतिभा के सम्मान में हमारा संगठन अपने दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह के पुण्य तिथि पर इस तरह के आयोजन की शुरुआत किया जो आगे भी चलता रहेगा।
फाइनल मैच के दौरान छात्र नेता के अलावा दर्शक भी उत्साहित दिखे।
एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, खेल संयोजक मधुकर कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार, छात्रा जिला संयोजक अप्सरा कुमारी, राज्य परिषद सदस्य शमा परवीन, जिला संयुक्त सचिव हसमत बालाजी, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू, आनंत कुमार, बिपुल कुमार, बसंत कुमार, बीपीन कुमार, आरती कुमारी इत्यादि थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच खेला गया। बीपी की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201 रन बनाए। बीपी के तरफ से अमन ने शानदार 74 रन बनाए।
उसके जवाब में गढ़हारा की टीम 154 पर 19.1 ओवर में सिमट गई। गढ़हारा के तरफ से रवि शर्मा ने शानदार बललेबाजी करते हुए 52 रन बनाए और बीपी के तरफ से रविस राणा और धीरज ने 03- 03 विकेट लिया।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अमन को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज गुड्डू को दिया गया।
आज के मैच के इंपियार खालिद और पंकज थे। कॉमेंटेटर जावेद जाफरी और शाहरुख हाशमी और स्कोरर मोनू सिंह और साजिद खान थे।