बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय, स्वर्गीय भोला बाबू की 83 वी जयंती सुखदेव नगर सर्वोदय नगर में शहीद सुखदेव समन्य समिति द्वारा सुखदेव सभागार, बेगूसराय में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।
अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि भोला बाबू सर्वदलीय नेता थे। वे सभी दलों के कार्यकर्ताओं से मिलते थे। भोला बाबू से व्यक्तिगत संबंध मेरे पिताजी कॉ सुखदेव बाबू से था।आत्मीय संबंध रहने के कारण भोला बाबू जयंती, पुण्यतिथि में मेरे कहने पर हर कार्यक्रम में भाग लेते थे। जिसमें 10 आदमी हो या 500 आदमी हो कोई फर्क नहीं पड़ता था। भोला बाबू से मुलाकात 1968 में पटना में पिताजी के साथ संपर्क हुआ। जब वे पटना कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षक थे। ऐसे महापुरुष को मैं शत शत नमन करता हूं।
इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि भोला बाबू मेरे बेगूसराय के शान थे। मेरे अभिभावक थे। ऐसे महापुरुष को नमन करता हूं।
डॉक्टर रामरेखा बाबू ने कहा कि भोला बाबू मेरे पूजनीय गार्जियन थे। जिनके मार्ग पर चल रहा था और चल रहा हूं। आज वह मेरे बीच नहीं रहे उनके उनके विचारों को लेकर मुझे चलना है। ऐसे महान नेता को मेरा शत शत नमन।
इस अवसर पर इंजीनियर आलोक कुमार ने कहा कि भोला बाबू मेरे गार्जियन थे। आज उनके जन्मदिवस पर मैं उनको शत-शत नमन करता हूं। आज के नेता लोग उन्हें भूलते जा रहे हैं, जिनके लिए भोला बाबू ने क्या नहीं किए।
सरोज चौधरी ने कहा कि भोला बाबू बेगूसराय के ऐसे संत हैं जो जनता के लिए जवानी से लेकर आखरी सांस तक आवाज बुलंद करते रहे।
ऐसे महापुरुष को नमन करता हूं।
इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने कहा कि बोला बाबू महान नेता थे ऐसे नेता को मैं शत शत नमन करता हूं।
इस अवसर पर छात्र अनिकेत कुमार पाठक ,राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी, अर्चना कुमारी ,ज्ञान चंद्र पाठक, रेयांश सिंह, इंजीनियर खुशी सिंह, अनाया गौतम ,आर्यन कुमार छात्र नेता, अभिषेक पाठक शिक्षक , छात्रा आसमा कुमारी, आंचल कुमारी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उनको नमन किया।