Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय की धरती कभी गद्दार पैदा नही करती :: डॉ कन्हैया

 

बछवाड़ा(बेगूसराय) ::-

बेगूसराय लोक सभा सीट पर एनडीए ने अपना उम्मीदवार गिरिराज सिंह को दिया है जिनका घर बरहिया पड़ता है, अपने स्वयं दिल्ली में रहते है और उनका आत्मा पाकिस्तान में बसता है। उक्त बाते सीपीआई के प्रत्याशी पूर्व जेएनयू अध्यक्ष डॉ कन्हैया ने कहा।
बछवाड़ा प्रखंड के गोधना गांव स्थित जन संवाद को संबोधित करते हुए बुधवार को उन्होने कहा कि हम उस माटी से पैदा हुए है जिस धरती पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, राम चलित्रर सिंह जैसे महान विभूतियों का जन्म हुआ है। वैसे भी बेगूसराय की धरती पर कोई गद्दार जन्म नही ले सकता। जब हमने गरीब, मजलूम, मजदूर, किसान पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की, तो एनडीए के बड़े से बड़े नेताओ की कुर्सी हिलने लगी। एनडीए समेत विपक्ष दोनो ने हमारे खिलाफ संयंत्र रचकर हमें जेल तक पहुंंचाने का काम किया। एक गरीब मजदुुुर को 177 रुपया, वृर्धावस्था पेंशन 400 रुपया प्रति माह और देश के प्रधानमंत्री प्रचार के लिए 51 हजार करोड़ खर्च कर रहे है। जब हम सरकार के नीति का विरोध किय तो हम पर मुकदमा किया गया।
हमारी बेगूसराय की धरती को कंलकित किया गया। हम बेेेगूूूसराय के धरती के स्वभिमान के लिए चुनाव लड़ रहे है।
हमारी यह लड़ाई सच और झुठ के बीच की है। हम यह चुनाव हार जीत के लिए नही स्वभिमान की रक्षा के लिए लड़ रहे है। उन जुमले वाजो के खिलाफ हमारी पहली जीत है कि एनडीए के उम्मीदवार बेगूसराय चुनाव मैदान में आने से डर रहे है।

 

कार्यक्रम का आंंरम्भ इफ्टा कलाकार के द्वारा “गांधी जी की भजन से हुई।
वही गोधना पंचायत के पुर्व मुखिया उमेन्द्र कुमार शर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र चौधरी ने किया। वही मंच संचालन सुनील कुवंर ने की। इस मौके पर मनोज चौधरी, राम नरेश चौधरी, प्रमोद पंडित, विवेक पंडित, शुनील कुमार, अरुण कुमार मित्र, राजेश कुमार, प्यारे दास, भुषण सिंह, रामानंद चौधरी, माधो कुंवर, सरीता कुमारी, राम पुकार राय, श्रीराम राय समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed