Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: एक दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला फरहा परवीन को

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में माध्यम एवं त्रिवेणी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित एक दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नारायण कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार फरहा परवीन, द्वितीय पुरस्कार रोशनी कुमारी, तृतीय पुरस्कार रोशनी प्रवीण को पुरस्कार के रूप में राशि प्रदान किया गया एवं अन्य प्रतिभागियों में नौशीन परवीन, फरहत नाज, कामिनी कुमारी, शाहीन परवीन, सुहानी कुमारी, स्वर्णिम संस्कृति इत्यादि सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में पेंटिंग सामग्री दी गई।

वही माध्यम संस्था की तरफ से सचिव राकेश कुमार, अध्यक्ष शशि कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, कविता ज्ञानरंजन आर्य, मनोज कुमार, राजेंद्र राजकुमारी देवी, राजेंद्र इत्यादि संस्था की तरफ से उपस्थित रहे।
त्रिवेणी संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री रामदेव राय, कोषाअध्यक्ष गौरव मित्तल, अंजली प्रिया, निशा कुमारी, अफसाना खातून मौजूद थे।
त्रिवेणी संस्था के अध्यक्ष श्री रामदेव राय ने कहा कि समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन बहुत आवश्यक है। जिससे बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ कला संस्कृति की ओर भी रुझान बढ़ेगा।

समाजसेवी अंजलि प्रिया ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में बच्चों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन होना अति आवश्यक है। जिससे बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए एवं कला संस्कृति के लिए जागरूक होंगे।

नारायण कन्या मध्य विद्यालय की प्राचार्य सुमन कुमारी ने कहां की हमारे बच्चे बढ़-चढ़कर इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं समय पर बच्चों के सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच भी इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग आयुष गौतम, प्रत्यूष कुमार, रिजवाना, आदित्य, सत्य प्रकाश शर्मा का रहा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed