गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
फुलवरिया थाना अंतर्गत शोकहारा पंचायत-1 के वार्ड 4 निवासी मो. असगर उर्फ़ कल्लू के घर में गुरूवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त संबंध में पीड़ित मो. असगर उर्फ़ कल्लू ने बताया कि घटना के समय परिवार के लोग घर के पीछे कुछ काम कर रहे थे और कुछ लोग डॉक्टर के यहां गये हुए थे। इसी दौरान घर से आग की लपटें और धुंआ निकलनी शुरू हो गयी। आग की लपटें तेज़ी से बढ़ती चली गई।
वहीं स्थानीय लोगो के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखे पलंग, कपड़ा, बिछावन, ज़रूरी कागज़ात, फ्रिज, पंखा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
उन्होंने बताया घर में कुछ नगद रुपये भी थे, वह भी जल गया। उन्होंने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार पर काफी आघात पहुँचा।
स्थानीय लोगों ने बताया की इस परिवार का पालन पोषण मजदूरी से होता है। वहीं आग लगने की घटना के बाद परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा है।