Fri. Apr 25th, 2025

बिहार राज्य ताइक्वांडो एवं 5वीं पूमशे प्रतियोगिता का बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल मे हुआ आरम्भ, 26 जिले के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ कल्याण केंद्र और बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित

@ व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए जरूरी है खेल – शुक्ला मिस्त्री

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री, बिहार राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिबाला बदानी, राज्य सचिव राजेश कुमार साहू, मुख्य प्रबंध निदेशक मनीष चंद्र राय, बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ” मुन्ना, कल्याण केंद्र सचिव फूलेना रजक, बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के जिला अध्यक्ष रजनीश रंजन, मुकेश कुमार ( वरीय प्रबंधक एल पी जी सेल्स ) तथा समाजसेवी शिव प्रकाश भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने अपने उद्घाटन संबोधन मे कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व के समग्र विकास मे खेल आवश्यक है। ताइक्वांडो खेल ना केवल पदक – प्रसिद्धि दिलाता है, वही आत्म रक्षा मे भी सहायक है। खेल से जुडकर हम बीमारियो से भी मुकाबला कर सकते है।

खिलाडियो का उत्साह बढाते हुए कहा कि हार, जीत की आधारशिला रखती है। इसीलिए हार से घबराना नही चाहिए बल्कि और दुगुने मेहनत से जीत के लिए प्रयास करना चाहिए।

आगत अतिथियो का स्वागत करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि इस प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडी आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे। उन्होने इस प्रतियोगिता मे सहयोग हेतु बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन को धन्यवाद दिया साथ ही साथ उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन मे पूर्णत कोविड प्रोटोकोल का पालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर बिहार राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिबाला बदानी, राज्य सचिव राजेश कुमार साहू, बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह मुन्ना, समाजसेवी शिव प्रकाश भारद्वाज ने भी संबोधन किया। संचालन कल्याण केंद्र के सांस्कृतिक प्रभारी महेश राव ने किया।

इस अवसर पर बीटीए उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अरूण कुमार, संयुक्त सचिव समता राही , कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र कुमार , मनोहर चन्द्र गुप्त , सचिव फूलेना रजक , बी आर सी सी सचिव साइमन मूर्मू ,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दू कुमार, कल्याण केन्द्र मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द, ,बी टी एम यू के उपाध्यक्ष विभाकर कुमार, राम प्रमोद कुमार राय, संजय कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक कुमार, जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार, मणिकान्त,रंजीत कुमार सिंह, श्याम कुमार, नीरज कुमार, सौरव कुमार, जीतू कुमार समेत काफी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे।

इस आयोजन को सफल बनाने मे अनिल कुमार तांती, मनोज स्वर्णकार, मो फुरकान, राधा स्वामी , महेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार,जयशंकर चौधरी , शिव कुमार, बबलु यादव, श्याम किशोर समेत कई तकनीकी पदाधिकारी लगे हुए है।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed