बछवाड़ा ::–
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने थाना क्षेत्र के दियारे इलाके के सभी पांच पंचायतो में फ्लैगमार्च किया।
फ्लैगमार्च का नेतृत्व एएसपी अमृतेश कुमार के नेतृत्व में एसडीओ डॉ निशांत, डीसीएलआर, डीएसपी आशीष आनंद, बछवाड़ा थानाध्यक्ष परसुराम सिंह पैरामिलिट्री फोर्स के साथ चमथा के तीनों पंचायत, विशनपुर और दादुपुर पंचायत में पुलिस ने अहले सुबह से फ्लैगमार्च शुरू किया।
फ्लैगमार्च के बाद सभी अधिकारी बछवाड़ा थाना पहुंचे जहां एएसपी अमृतेश ने बताया कि अभियान जनता के बीच किसी भी प्रकार के भय को दूर भगाने एवं स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया। इस फ्लैगमार्च के जरिये जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संदेश दिया गया कि अगर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की सोचे भी तो पुलिसबल आपके इलाज के लिए सदैव तत्पर है। वहीं जनता को भरोसा दिलाया गया की परिस्थिति चाहे जो भी हो, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। पुलिस दिन-रात एक कर आपकी सुरक्षा करेगी ताकि आप चैन की नींद सो सकें।