बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज 05वें दिन एआईएसएफ बेगूसराय द्वारा सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के पहले इनिंग में रजौड़ा और देवना के बीच खेला गया। जिसमें रजौडा़ टीम के कप्तान ऐन अहमद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 176 रन, सात विकेट के नुक़सान पर बनाया। उसके जवाब में देवना की टीम शाहनवाज की कप्तानी में 99 रन पर सिमट गई और उसके मेन ऑफ द मैच देवना के रंजन कुमार रहे।
मेन आफ द मैच एआईएसएफ की राज्य छात्रा सह संयोजिका शमा परवीन के द्वारा दिया गया। एम्पायर मोहम्मद खालिद एवं पंकज कुमार थे।
बतौर मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने सजग सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कहा कि मैने जब भी सजग को देखा, छात्रहित में संघर्ष करते देखा।एआईएसएफ ने उनके नाम पर यह आयोजन कराकर उनके संघर्ष को जिंदा रखने का काम किया। जो सराहनीय है। खेल इस देश की सभ्यता संसकृतियों में से एक है और लगातार इस तरह के इवेंट से आपस में दोसती और भाईचारा बढता है।
एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि हमारा संगठन देश की आजादी की लड़ाई के साथ साथ अभी तक छात्र हितों में लड़ाई लड़ने का काम किया और अब खिलाड़ियों के हित में संघर्ष करने की शुरुआत इस आयोजन से किया।
कार्यक्रम के दौरान सफापूर के मुखिया विनोद तांती, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, खेल संयोजक मधुकर कुमार, सचिवमंडल सदस्य नितेश कुमार मोनू, छात्रा सह संयोजक आरती कुमारी,बजीडी काॅलेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार, बिपुल कुमार, बसंत कुमार, दुर्गेश कुमार, रौशन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।