बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ संवेदक पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया पन्हास में किया विरोध प्रदर्शन
@ सड़क निर्माण में प्रयुक्त हुई निम्न स्तरीय सामग्री की लैब टेस्टिंग की रखी मांग
@ मांग की पूर्ति नहीं होने पर दिया चरणबद्ध आंदोलन का अल्टीमेटम
वीर कुंवर सिंह चौक से पन्हास जाने वाली सड़क के घटिया निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप क्षत्रिय और समीर सिंह चौहान ने कहा कि हम लोगों की युवा टीम के लंबे संघर्ष के फलस्वरूप सड़क निर्माण का कार्य संभव हुआ। जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने कई बार आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया। जनता के टैक्स के पैसों से बनने वाली सड़क में पैसों का जमकर बंदरबांट किया गया।
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करके सड़क के नाम पर क्षेत्रवासियों के साथ मजाक करने का काम किया गया। सड़क के बने हुए अभी दो-चार दिन भी नहीं हुए हैं अभी सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। जिस तरह से सड़क का निर्माण किया गया है। वैसी स्थिति में ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पाएगी।
हम लोग सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की लैब टेस्टिंग की मांग करते हैं। साथ ही साथ संवेदक पर कार्यवाही करने की मांग करते हैं।
मौके पर अनिल कुमार तांती, रमेश राम, भूपेंद्र साहू, मोहम्मद सत्तार, रामप्रवेश महतो, चंद्रमोहन सिन्हा, आर्यवीर झा के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।