बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला प्रशासन, बेगूसराय के द्वारा दिनकर भवन में आयोजित 02 दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन आज नगर विधायक कुंदन सिंह, एस एन एन आर कॉलेज चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार अमर, जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार, डी पी आर ओ श्री भुवन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजकमल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा कलाकार (बालक/बालिका) भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर विधायक ने कहा कि बिहार में बदलाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है। आज खेल का मैदान हो, शिक्षा का क्षेत्र या कला संस्कृति का हर जगह जिले में राज्य के युवा आगे बढ़कर भाग ले रहे हैं।
बिहार सरकाए युवाओं के लिए हर सुविधा मुहैया कराने को तत्पर है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी सुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि जितने वाले प्रतिभागी जिले की ओर से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जबकि हारने वाले प्रतिभागी और भी मेहनत कर आगे का रास्ता बनाने का कार्य करे।
एस एन एन आर कॉलेज चमथा के प्राचार्य श्री अशोक कुमार अमर ने कहा कि बिहार के युवा खेल एवं कला संस्कृति में बहुत अच्छा कर रहे हैं, यहाँ के प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी मैडल लाकर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। कला संस्कृति विभाग का कार्य अनुपम है जो इन प्रतिभागियों को अवसर मुहैया करवा रहा है।
जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने कहा कि करोना काल के पश्चात आयोजित हो रहे जिलास्तरीय युवा उत्सव में जिले से 200 से अधिक प्रतिभागी नृत्य, गायन, वादन, नाटक, पेंटिंग एवं मूर्तिकला में भाग ले रहे हैं। यहाँ से चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मंच का संचालन डी ए वी के संगीत शिक्षक अंजनी कुमार ने किया विषय प्रवेश डी पी ओ श्री राजकमल कुमार किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कुंदन भारती, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शिक्षक रणधीर कुमार, कन्हैया भारद्वाज,
संगीत शिक्षक रूपेश कुमार, कोरियोग्राफर राजचंद्र ठाकुर रामु, चयनकर्ता के रूप में सुदामा गौस्वामी, हरिशंकर सिंह, अनिल पतंग, शिक्षिका कविता कुमारी, मनीष कौशिक, देवेंद्र पासवान, अंजली प्रिया सहित सैकड़ों प्रतिभागी एवं दर्शक मौजूद थे।