Fri. Apr 25th, 2025

गढ़हरा क्षेत्र में हाई स्कूल की मांग को लेकर की गयी अहम बैठक

 

गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।

बरौनी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गढ़हरा में हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल की मांग को लेकर रविवार को शिक्षा प्रेमी बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में बैठक की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा के अध्यक्ष रिटायर्ड एचएम मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने अध्यक्षता की। बैठक की संचालन रिटायर्ड रेलवे यार्ड मास्टर सचिव सुरेंद्र कुँवर ने किया।

इस मौके पर बरौनी सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ,नगर परिषद बीहट के पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह, उपमुख्य पार्षद धर्मेंद्र सिंह, पूर्व उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा,अधिवक्ता गोपाल कुमार, मो दानिश महबूब आदि ने कहा कि गढ़हरा में चार मध्य और तीन प्राथमिक विद्यालय है। लेकिन एक भी उच्च और उच्चतर विद्यालय नहीं होना दुर्भाग्य है।

इसके लिए एक डेलीगेट बनाकर सांसद और मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया।समाजसेवी बबलू सिंह, नितेश कुमार,वार्ड पार्षद शिवजी कुमार, शिक्षक राजकुमार प्रसाद,विपिन कुमार,अशोक राय,पूर्व सरपंच राजन चौधरी आदि ने कहा कि स्थानीय छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्ति पर ग्रहण लगना जैसा प्रतीत होता है।बालिकाओं के सामने सबसे ज्यादा परेशानी है।

बिहार सरकार की उपेक्षा से प्रति वर्ष सैकड़ों बच्चे परेशान होकर चार पांच किलोमीटर दूर पढ़ाई करने जाने को विवश हैं। लोगों ने कहा कि बंद रेलवे इंटर कांलेज गढ़हरा को पुनः चालू कराने के लिए बिहार सरकार के अधीन कराने की प्रकिया में तेजी लानी चाहिए।

वक्ताओं ने कहा कि रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हरा बंद हो जाने के बाद स्थानीय करीब दो लाख आबादी के बीच ना कोई हाई स्कूल है और ना ही कोई प्लस टू स्कूल।

लोगों ने कहा कि पूर्व से केंद्र सरकार की रेलवे विभाग ने बरौनी में दो स्कूल बिहार सरकार की ओर से संचालित है। गढ़हरा में रेलवे ने बिहार सरकार को लीज पर जमीन देकर वन विभाग को सौंप दी है। रेलवे इंटर काँलेज गढ़हरा को भी बिहार सरकार के अधीन करवाने की मांग की गई। कहा कि बिहार सरकार की ओर से पंचायतों में हाई स्कूल बनाया जा रहा है लेकिन नगर क्षेत्र में मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय नहीं किया जा रहा है। सरकार से इस ओर ध्यानाकृष्ट कर आदेश देने की मांग की गई।

मौके पर संयोजक सुभाष चौधरी,राम अनुग्रह शर्मा, परमानन्द राय,राजीव कुमार आदि ने विचार रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए गढ़हरा विकास पर जोर दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed