Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय :: 16 जनवरी को स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित करेगा एबीवीपी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई का बैठक विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार के आवास पर हुआ। जिसमें मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा पर चर्चा हुआ।

बैठक में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि एबीवीपी प्रतिभाओं का बहुत सम्मान करती है व उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के लिए तरह तरह के अवसर प्रदान करते हैं। इसी अवसर में एक अवसर प्रतियोगिता परीक्षा है।

एबीवीपी यह परीक्षा 16 जनवरी को बेगूसराय के 12 केंद्रों पर आयोजित करेगी। इस परीक्षा को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए बैठक किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार व विभाग प्रमुख बिजेंद्र कुमार ने बताया कि एबीवीपी कोरोना काल के वजह से पिछले वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा नही करा पाई थी अन्यथा यह हर साल आयोजित किया जाता है।

मौके पर उपस्थित जिला प्रमुख व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने बताया कि बेगूसराय जिले में इस बार 12 हजार छात्र छात्रा प्रतिभागी भाग लेंगे। ऐसा लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी वृहद पैमाने पर चल रही है।

सुभाषचंद्र बोस जी की जंयती के अबसर पर 23 जनवरी को जिला पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उसके बाद विभिन्न इकाइयों के द्वारा क्षेत्रीय पुरस्कार विभिन्न तिथियों में वितरित किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित नगर मंत्री पुरषोत्तम कुमार व SFD प्रमुख अंशु कुमार ने कहा कि एबीवीपी सालों भर छात्र छात्राओं के लिए रचनात्मक कार्य करते रहती है। छात्र छात्रा भी एबीवीपी से जुड़ कर हर समस्याओ के निदान हेतु अपनी आवाज बुलंद कर पाते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed