बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
भारत की ओजस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का 97वीं जयंती मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह के द्वारा आवासीय जदयू कार्यालय कैंपस में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी जी की सपनों का स्वर्णिम भारत बनाने का संकल्प लिया जाय। विधायक जी ने स्वर्गीय अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए युवकों से आह्वान किया कि हम लोग अपने समाज के वंचित लोगों के उत्थान के लिए जैसे किसान, मजदूर, युवक, व्यवसायियों और सभी आम जनता से अनुरोध किया गया है। हम लोग निरंतर क्षेत्र जिला और राज्य का विकास का हर संभव प्रयास करते रहे और स्वर्गीय अटल बिहारी जी के सपनों को पूरा करने का प्रयास करें। जिससे हमारा देश स्वर्णिम भारत बने।
स्वर्गीय अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में मुकेश कुमार जैन, जवाहर लाल भारद्वाज, रविंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, सुबोध कुमार सिंह, राम संजय सिंह, राहुल कुमार, रामानंद सिंह, विपिन सिंह, राजदेव सिंह, कन्हैया कुमार, वीरेश कुमार, मुन्नी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।