बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जेएनवी बेगूसराय अलमनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में हर साल होने वाले पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह के मद्देनजर आज स्थानीय श्री कृष्ण भोजनालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। वार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय का यह प्रोग्राम अपने आप में अनूठा है क्योंकि इसमें पूर्ववर्ती छात्र के साथ साथ भूतपूर्व शिक्षक भी शामिल होते हैं।
इस बार का आयोजन रविवार 26 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे नवोदय विद्यालय परिसर में होना है। जिसमें बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग, सुलेख, पेंटिंग प्रतियोगिता, परीक्षा टॉपर को पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ वॉलीबॉल और खो खो खेल का आयोजन विद्यालय के वर्तमान और पूर्व वर्ती छात्र के बीच किया जाएगा।
संयुक्त सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कोरोना काल में नवोदय के द्वारा चलाई गई विभिन्न सहायता समूहों की चर्चा की और बताया कि नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र समय-समय पर सामाजिक कार्यों के जरिए अपनी उपस्थिति जताकर अपने विद्यालय के आदर्श भाव शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए को चरितार्थ करने का हर संभव प्रयास करते हैं।
ट्रस्टी प्रगति कुमार ने बताया कि कोरोना बैरियर्स के रूप में नवोदयन डॉक्टर्स को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य सुमन कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, ट्रस्टी सुशांत कुमार, सचिव चंदा कुमारी, शाश्वत, जयप्रकाश, धर्मराज, मुकुंद, उपाध्यक्ष दीपक आनंद मौजूद थे।