Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: मुख्य सतर्कता अधिकारी ने बरौनी रिफ़ाइनरी सहित इंडियनऑयल के अन्य प्रतिष्ठानों की समीक्षा

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में मुख्य सतर्कता अधिकारी ने बरौनी रिफ़ाइनरी सहित इंडियनऑयल के अन्य प्रतिष्ठानों की समीक्षा की। श्री अनंत कुमार सिंह, आईपीएस, मुख्य सतर्कता अधिकारी, इंडियनऑयल ने 23 दिसंबर, 2021 को बरौनी रिफाइनरी का दौरा किया।

सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एन के पांडा, मुख्य महाप्रबंधक, बरौनी कानपुर पाइपलाइन (बीकेपीएल), श्री प्रभाकर कुमार, महाप्रबंधक (आरसी), श्री एन राजेश, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता), श्री मनोज भगत, डीआरएसएच, श्री आर के झा, सीपीएम, श्री मुकेश कुमार, एसएम(एलपीजीएस), बरौनी रिफाइनरी, बीकेपीएल और विपणन प्रतिष्ठानों के अन्य अधिकारी ने बीआर गेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया।

उनके साथ श्री विनीत सिंघल, सीजीएम (सतर्कता), सीओ भी थे।
24 दिसंबर, 2021 को श्री अनंत कुमार सिंह ने बरौनी रिफाइनरी के इकोलोजिकल पार्क का दौरा किया और सर्दियों के दौरान सैकड़ों प्रवासी पक्षियों के कलरव से गुंजायमान हरे भरे परिसर में पौधारोपण किया। श्री सिंह ने पार्क में आसपास के दुर्लभ प्रजातियों के पेड़ और औषधीय पौधों की विविधता को संरक्षित करने के लिए बरौनी रिफाइनरी के प्रयासों की सराहना की।

बरौनी रिफाइनरी, बीकेपीएल, बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल, डिवीजनल रिटेल सेल्स, डिविजनल एलपीजी सेल्स और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा, “जिम्मेदार कर्मचारियों के रूप में हमें अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों पर लगातार खुद से सवाल करने की जरूरत है। हमें किसी भी तरह की अस्पष्टता से बचने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अपने सिस्टम को मजबूत बनाने की जरूरत है।

इंडियनऑयल के पास उद्योग में सबसे बेहतरीन प्रणालियाँ हैं; फिर भी हम हमेशा सिस्टम में निरंतर सुधार कर सकते हैं। आज, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, निवारक सतर्कता पर जोर देता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निगमों के पास संपूर्ण सिस्टम हैं। हमें अच्छी तरह से परिभाषित एसओपी की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गलती या लापरवाही की किसी भी गुंजाइश को खत्म करने के लिए कर्मचारियों द्वारा एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए।”

इससे पहले, बरौनी रिफाइनरी, बीकेपीएल और मार्केटिंग इंस्टॉलेशन के प्रदर्शन और प्रणालियों पर विस्तृत प्रस्तुति क्रमशः श्री देवराज अर्श, सीटीएसएम, श्री एन के पांडा, सीजीएम (बीकेपीएल) और श्री प्रभाकर कुमार, जीएम (आरसी) द्वारा दी गई थी। सुश्री मिस्त्री ने बरौनी रिफाइनरी द्वारा 2021 में बीआर-9 विस्तार परियोजना, सीएसआर और सीईआर पहल सहित नवीनतम परियोजना अपडेट पर भी विचार-विमर्श किया। श्री सिंह ने बीआर की विस्तार परियोजना में गहरी रुचि दिखाई और परियोजना टीम के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा, “हालांकि सबसे दूरस्थ हैं फिर भी आपके पास रिफाइनरी के भीतर सभी प्रणालियां अच्छी तरह से स्थापित हैं और यह बहुत प्रशंसनीय है।” उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधन को दूसरों के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की सलाह दी।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक निगम के रूप में हम पूरी ईमानदारी के साथ अपने हितधारकों के लिए मूल्यों का सृजन कर रहे हैं। इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए हर समय सतर्क रहने और छोटे-छोटे कार्यों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
श्री सिंह ने बरौनी रिफाइनरी बीएक्सपी कंट्रोल रूम का दौरा किया और शॉपफ्लोर ऑपरेटरों के साथ बातचीत की।

उन्होंने एवीयू-IV और ग्रिड पावर प्रोजेक्ट सहित परियोजना स्थलों का भी दौरा किया। उन्होंने “बीआर-9 विस्तार परियोजना की एवीयू-IV इकाई में प्रथम पाइप निर्माण” का उद्घाटन किया। उन्होंने बीकेपीएल, बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल और मंडल कार्यालयों का भी दौरा किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed