बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला प्रशासन एवं खेल विभाग बेगूसराय के द्वारा 15 दिसंबर से आयोजित विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक/बालिका) तथा बी पी उच्च विद्यालय में क्रिकेट अंडर 19 (बालक) की प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गयी।
जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक गाँधी स्टेडियम, श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम, मटिहानी उच्च विद्यालय, बी पी उच्च विद्यालय तथा टाउनशिप स्टेडियम में 14 खेलों (क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, खो खो, भारोत्तोलन, बुशु, कराटे, बैडमिंटन, एथलेटिक्स एवं ताइक्वांडो) का आयोजन किया गया था। जिसमें 4 हजार से अधिक अंडर 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के (बालक/बालिका) खिलाड़ियों ने भाग लिया।
विभिन्न खेलों में निर्धारित संख्या में खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है। चयनित खिलाड़ी जनवरी माह से आयोजित हो रहे विभिन्न खेलों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिन्टन अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक/बालिका) बैडमिंटन प्रतियोगिता का सुभारम्भ वरीय उप समाहर्ता प्रभाकर कुमार एवं बैडमिंटन के जिला सचिव मनीष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर 100 से अधिक खिलाड़ी मौजूद थे। जिसका चयन संयोजक ब्रजेश कुमार,कोच मिथलेश कुमार प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वरीय उप समाहर्ता प्रभाकर कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए, साथ ही उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण जरूरी है। जो भी खेल अपनाएं उसे दिल से अपनावें।
बैडमिंटन के चयनित खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं मैडल देते हुए चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन के लिए खेल जरूरी है, खेलो से जहाँ शारीरिक मजबूती मिलती है वहीं मानसिक तंदुरस्ती भी । बच्चों को टी वी, मोबाइल की जगह मैदान में पसीना बहाना चाहिए।
बी पी उच्च विद्यालय के मैदान में अंडर 19 क्रिकेट (बालक) टीम का चयन किया गया जिसमें 80 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लिए। चयनसमिति के सदस्य अरुनव पंकज, सचिन कुमार, दीपक कुमार, अभयशंकर आर्य, कन्हैया भारद्वाज के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षिका पिंकी कुमारी, बबिता कुमारी, शालिनी कुमारी, शिक्षक रणधीर कुमार, दीपक दीप, मणिकांत, रामचन्द्र राय, अशोक सिंह, रामबाबू, पंकज पंडित, अरविंद कुमार, चंद्रकिशोर कुमार, सुमित कुमार, अमन कुमार मौजूद थे।
जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार ने बताया कि बैडमिंटन एवं क्रिकेट के चयनित खिलाड़ियों की सूची निन्म रूपेण है:-
बैडमिंटन अंडर 14 (बालक):- सबल कुमार, हर्ष कुमार, अर्जुन बनर्जी एवं सत्यम कुमार
बैडमिंटन अंडर 14 (बालिका):- मेधा पांडेय,अनिका मिश्रा,श्रीनिधि पटनाला एवं उदिता कुमारी
बैडमिंटन अंडर 17 (बालक):- रोमन कुमार,कौस्तुभ कुंज,अक्षत गुप्ता एवं युवराज नारायण
बैडमिंटन अंडर 17 (बालिका):- वासवी भूषण,इशा राज,विष्णु प्रिया एवं कोमल कुमारी
बैडमिन्टन बालक अंडर 19 (बालक):- रौशन कुमार सिन्हा,आयुष राज,शिवम कुमार एवं राहुल कुमार
क्रिकेट अंडर 19 (बालक) के चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:-
अंकित राज,युवराज कुमार,अभिषेक कुमार सिंह,अंकित गुप्ता,निकेत कुमार,पल्लव कुमार,अमित कुमार बादल, गौरव कुमार,मो. उमर, कुमार शानू,संजीत कुमार,आयुष कुमार,अविनाश कुमार,मो. दिलशाद आलम,उतशव कुमार,सोमदेव सहनी, प्रियांशु कुमार,सोनू कुमार,रोहित कुमार,अमन कुमार,मो. शमीम अख्तर,सौरव राज,अंजिक्य वत्स,सूरज कुमार,मो. इस्ताम्बुल इस्लाम,गुलशन कुमार एवं रितिक कुमार।