गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।
पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र से सहरसा जा रही जनहित एक्सप्रेस से जीआरपी बरौनी ने प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है।
राजकीय रेल पुलिस बरौनी के निरीक्षक राम प्रबोध यादव के नेतृत्व में पुअनि नितेश कुमार एवं साथ बलों के द्वारा मंगलवार को बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-5 पर खड़ी ट्रेन 13206 जनहित एक्सप्रेस में चेकिंग के क्रम में एस-1 से सटे साधारण बोगी से लगभग 40 लीटर के मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ।
जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप तीन पिठु बैग में छिपाकर सामान रखने वाले रैक पर लावारिस हालत में रखा हुआ था। जिसमे 100 एमएल के कफ सीरप की संख्या 402 है, जो विस्कोफ कम्पनी के द्वारा निर्मित है। उक्त संबंध में उन्होंने कहा कि रेल थाना बरौनी में कांड संख्या-124/21 व धारा-30(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ राजकीय रेल पुलिस बरौनी ने राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस के साधारण बोगी से लावारिस हालत में 300 एमएल का 30 बोतल देशी शराब बरामद किया। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रिम करवाई जारी है।
दो दिनों के अंदर दूसरी बार लाखों रुपये की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बरामद
बरौनी रेलवे स्टेशन पर दो दिनों के अंदर दूसरी बार मंगलवार को गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही ट्रेन संख्या-15909 अवध-असाम एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी बरौनी की टीम ने करीब 15 लाख 4 हजार रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट बरामद की है।
राजकीय रेल पुलिस बरौनी के निरीक्षक राम प्रबोध यादव के नेतृत्व में पुअनि नितेश कुमार एवं साथ बलों के सहयोग से रेलवे स्टेशन बेगुसराय से बरौनी स्टेशन तक अवध असाम एक्सप्रेस में चेकिंग करने के क्रम में ए.सी कोच संख्या-A1 के सीट संख्या-21 व 22 के नीचे से 4 ट्रॉली बैग एवं 2 पिट्ठू बैग जिसके अंदर से कोरिया व इंडोनेशिया मूल के प्रतिबंधित 373 पैकेट सिगरेट बरामद किया गया।
वहीं सीट संख्या-21 व 22 पर सफर कर रहे दो युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त बैग दोनों युवक का ही है। उसके बाद रेल पुलिस के द्वारा दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्त तस्कर की पहचान मंसुर आलम उम्र-27 वर्ष, पिता मो० जीमल, सा० टांडा बदली, वार्ड संख्या-22/2 थाना-टांडा बदली, जिला रामपुर (उत्तरप्रदेश) एवं फखरूद्दीन उम्र-29 वर्ष, पिता अब्दुल रऊफ, सा०- मोहल्ला युसूफ, मकान सं० 26, वार्ड संख्या-12, थाना-टांडा, जिला रामपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में कि गई।
वहीं इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि विदेशी मूल के बरामद सिगरेट सहित दोनों गिरफ्त तस्कर को आगे की करवाई के लिए निरीक्षक सीमा शुल्क निवारण प्रमंडल मुज़फ्फरपुर को सौंप दिया गया।