बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मुख्य 4 सामाजिक संगठनों की बैठक पपरौर स्थित महारानी होटल में सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन की अध्यक्षता में बुलाई गयी।
जिसमें बजरंग दल, जयमंगला वाहिनी, वत्स सेवा समिति और सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के 15 सक्रिय युवा शामिल हुए।
इस सम्बन्ध में सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की हम सभी सामाजिक संगठन का एक मंच पर आकर जिले में रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा हुई और कई मुद्दों पर सहमति बनी जो आने वाले समय में धरातल पर देखने को मिलेगा।
वहीं इस बैठक में बजरंग दल के पंकज सिंह, जयमंगला वाहिनी के सौरव कश्यप व प्रभाष कुमार और वत्स सेवा समिति का नेतृत्व कर रहे रजनीश वत्स ने कहा की सामाजिक संगठन भले ही अलग अलग हो लेकिन हम सबका उद्देश्य समाजसेवा और जनकल्याण ही है।
बेगूसराय एक मिशाल कायम करेगा जहाँ सभी संगठन एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।