मुंगेर ::–
खड़कपुर से बरियारपुर मार्ग पर ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन आम बात हो गया है। इस रूट पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओ में काफी इजाफा हुआ है।
लेकिन प्रशासन अभी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वाहन मालिकों और पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का खेल लगातार जारी है।
इस रूट पर सबसे ज्यादा खतरा पैदल चलने वालों, साइकिल सवार और बाइक सवार को है। खतरा बना रहता है गाड़ी पर इस तरह से आदमी को चढ़ाया जाता है जिससे यह पता ही नहीं चलता कि आखिर आदमी चाहता क्या है।
ओवरलोडिंग का भी एक सीमा होता है।लेकिन वाहन माली को एवं चालकों के द्वारा वाहन के चारों ओर पैसेंजर को लटका लेते हैं। थोड़ा सा भी मिस्टेक होने पर बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस एरिया में ऐसे भी चालाक है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।लेकिन वह भी धड़ल्ले से गाड़ी चला रहे हैं।
पुलिस को चंद रुपया देकर यह लोग आराम से अपना काम करते रहते हैं। अगर प्रशासन अभी भी नहीं चेता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है।