Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय ::  विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 क्रिकेट (बालक), बास्केटबॉल (बालक/बालिका) एवं वॉलीबाल अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक) टीम का हुआ चयन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ खेल के मैदान में कोई जाति धर्म नही होती,अनेकता में एकता को दर्शाती है खेल :- कुंदन सिंह, नगर विधायक, बेगूसराय

@ खेल विभाग कर रहा उत्कृष्ट कार्य :- संजय सिंह, पूर्व मेयर

बेगूसराय जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के द्वारा आयोजित विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बी पी उच्च विद्यालय बेगूसराय के मैदान में अंडर 17 क्रिकेट (बालक) टीम का चयन शिविर एवं नाइस स्पोर्ट्स क्लब रतनपुर के मैदान में वॉलीबाल (बालक) अंडर 14, 17 एवं 19 टीम का चयन शिविर तथा सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल, बेगूसराय के मैदान में बास्केटबॉल (बालक/बालिका) अंडर 17 का चयन शिविर आयोजित किया गया।
तीनो जगह पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक श्री कुंदन सिंह, पूर्व मेयर श्री संजय सिंह, सेंट जोसफ के निदेशक श्री अभिषेक कुमार,भाजपा उपाध्यक्ष कुंदन भारती, मृत्युंजय कुमार बीरेश ने किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नगर विधायक श्री कुंदन सिंह ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों का कोई जाती धर्म नही होता है। खेल अनेकता में एकता का संदेश देती है। पहले कहावत थी खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, लेकिन अब कहा जाता है खेलोगे कूदोगे तो बढ़ेगा मान, पढ़ाई के साथ साथ खिलाड़ी खेलो पर भी ध्यान दें तो उनके वैयक्तित्व का निखार होगा। अब खेलो में खिलाड़ियों को नाम, काम एवं धन भी प्राप्त मिल रहा है।

पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि खेल विभाग का कार्य उत्कृष्ट हो रहा है खेल खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कला संस्कृति एवं युवा विभाग निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है इसके लिए बिहार सरकार एवं खेल विभाग धन्यवाद के पात्र हैं। पहले जहां मैदान में खिलाड़ियों को ढूंढना पड़ता था वहीं आज हर खेल में खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ रहा है। ये बेगूसराय जिला एवं राज्य के लिए शुभ संकेत है।

सेंट जोसफ के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु हर संभव मदद को हमेशा तैयार है। खिलाड़ियों को अपनी सीखने की इक्षाशक्ति एवं अनुशासन बनाए रखना होगा।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने कहा कि बी पी स्कूल मैदान में 200 से अधिक क्रिकेट अंडर 17 के खिलाड़ी विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित हुए।
क्रिकेट के संयोजक अरुनव पंकज के नेतृत्व में पूर्व क्रिकेटर, सचिन कुमार, दीपक कुमार, अभय शंकर आर्य, नीरज कुमार एवं कन्हैया भारद्वाज चयनकर्ता के रूप में बैटिंग, बोलिंग के तकनीक के आधार पर 24 खिलाड़ियों का चयन किया।

नाइस स्पोर्ट्स क्लब, रतनपुर के मैदान में वॉलीबाल के शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में से अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक) वर्ग टीम का चयन संयोजक रंजन कुमार, पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी कृष्ण कुमार एवं पंकज कुमार की देखरेख में किया गया जिसमें 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर अंडर 17 (बालक/बालिका) बास्केटबॉल टीम का चयन संयोजक अशोक सिंह, नंदू कुमार, दीपक कुमार के देखरेख में किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खेलों के चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, रामचंद्र राय, चंद्रकिशोर कुमार, वाई एस सी सी के खिलाड़ी सुमित कुमार, अमन कुमार, अभिषेक कुमार, अभिजीत कुमार, नीतीश कुमार सहयोग में मौजूद थे।
जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार ने कहा कि आज तीनो खेलों के चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार से है।

बेगूसराय के क्रिकेट अंडर 17 (बालक) वर्ग टीम में 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
जबकि वॉलीबाल बालक वर्ग 14, 17 एवं 19 वर्ग में 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

बास्केटबॉल अंडर 17 (बालक/बालिका) वर्ग में 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
उपरोक्त तीनों खेलो के चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नरूपेण है:-

क्रिकेट अंडर 17 (बालक):- आशुतोष आनंद, अभिराज दत्त, आयुष राज, संदीप चौरसिया, देवराज, आरव शर्मा, बमबम कुमार, मो. शोएब, सुमित कुमार, प्रतीक प्रियांशु, आदित्य कुमार, आकाश कुमार, ऋषिकेश कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार “गोलू”, सौरव कुमार, गोविंद कुमार, अभिषेक कुमार-१, हर्ष कुमार, अभिषेक कुमार-२, सत्यम कुमार, अंकित कुमार, मो. सैफुल्लाह एवं आशीष रंजन

बास्केटबॉल अंडर 17 (बालक):- गुलशन कुमार, ऋषव कुमार, रमन वत्स, किशन राज, सुमित कुमार, सुभम राज, अनमोल कुमार, अमन राज, ऋषव राज, पीयूष राज एवं रोहित रौशन।

बास्केटबॉल अंडर 17 (बालिका):- सुप्रिया कुमारी, संवेदना कुमारी, स्वस्तिका कुमारी, वैष्णवी कुमारी, कामना कुमारी, आरबी कुमारी, खुशी कुमारी, अंकिता कुमारी, कोमल कुमारी एवं परिधि कुमारी।

वॉलीबाल अंडर 14 (बालक):- गोलू कुमार, आशीष कुमार, जयदीप कुमार, गोविंद कुमार, अमन कुमार, आदर्श कुमार, आनंद राज, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार-१, मोनू कुमार एवं सत्यम कुमार-२

सुरक्षित खिलाड़ी:- अमित कुमार एवं राजा कुमार

वॉलीबाल अंडर 17 (बालक):- गुलशन कुमार, हर्ष कुमार, तुसार कुमार, सुमन कुमार, प्रशांत कुमार, उत्पल कुमार, हिमांशु कुमार, जतिन गौतम, अंकेश कुमार, ऋषव कुमार, अनुराग कुमार, रोहित कुमार, सत्यप्रकाश कुमार एवं दीपक कुमार

सुरक्षित खिलाड़ी:- पुरंजित कुमार, आदर्श कुमार एवं प्रवीण कुमार

वॉलीबाल अंडर 19 (बालक):- काबुल कुमार, अमिताभ “भोला”, ललित कुमार, अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, सत्यप्रकाश, आशीष कुमार, मयंक कुमार, रविराज कुमार, श्रवण कुमार एवं अंकित कुमार

सुरक्षित खिलाड़ी:- केशव कुमार एवं नंदन कुमार

गुरुवार को इंडोर स्टेडियम बेगूसराय में बालक/बालिका अंडर-14/17/19 का बैडमिन्टन का खेल एवं अंडर-19 बालक क्रिकेट का ट्रायल बी.पी.उच्च विद्यालय, बेगूसराय में होगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed