Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: चेकिंग के दौरान ट्रेन से विदेशी ब्रांड के लाखों रुपए की सिगरेट एवं गाँजा बरामद

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में राजकीय रेल पुलिस बरौनी के द्वारा यात्री के सुरक्षा व संरक्षण के लिए की गई ट्रेन चेकिंग के क्रम में एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए की जा रही विदेशी सिगरेट की तस्करी का पर्दाफाश हुआ।

राजकीय रेल पुलिस बरौनी द्वारा गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस के ए.सी-1 कोच के सीट संख्या-7 एवं 9 के नीचे से इंडोनेशिया ब्रांड के 225 पैकेट विदेशी सिगरेट की खेप बरामद की गई है, जो ट्रेन के ए.सी कोच में छुपाकर रखी गई थी।

वहीं रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि बरामद की गई विदेशी ब्रांड के सिगरेट को सीमा शुल्क निवारण प्रमंडल मुज़फ्फरपुर को सौंप दिया गया। सीमा शुल्क निवारण निरीक्षक ने बरामद सिगरेट का मूल्य दस लाख आठ हजार आठ सौ साठ रुपया बताया।

वहीं दूसरे तरफ सोमवार को गाड़ी संख्या-11666 अगरतल्ला रानी कमलापति एक्सप्रेस के ए.सी कोच संख्या-बी 2 के शौचालय के पास से जीआरपी बरौनी ने लावारिश हालात में 2 पैकेट गाँजा बरामद किया। गाँजा का कुल वजन छः किलो तीन सौ बीस ग्राम बताया गया। वहीं इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध रेल थाना बरौनी में कांड संख्या-123/21 दर्ज कर लिया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed