बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिए खेल आवश्यक:- जिला शिक्षा पदाधिकारी
बेगूसराय के बी पी उच्च विद्यालय मैदान में आज जिला विद्यालय स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट (बालक) टीम का चयन किया गया। जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित हुए।
क्रिकेट के संयोजक अरुनव पंकज के नेतृत्व में पूर्व क्रिकेटर दीपक कुमार, अभय शंकर आर्य, नीरज कुमार एवं कन्हैया भारद्वाज चयनकर्ता के रूप में बैटिंग, बोलिंग के तकनीक के आधार पर 24 खिलाड़ियों का चयन किया। चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।।
इस अवसर पर चयन शिविर का शुभारंभ करते हुए बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक तंदुरुस्ती के लिए खेल आवश्यक है। इस करोनाकाल में खेलों की उपयोगिता और भी बढ गयी है। स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी जीवन का अंग बनाएं। पढाई के ज्यादा बोझ एवं मोबाइल, टी वी के ज्यादा उपयोग से बच्चे मानसिक अवसाद के शिकार हो रहे हैं जिससे उबरने में खेल सबसे बड़ा सहायक है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किए। जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने खेल विभाग की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री रजनीकांत प्रवीण एवं बी पी उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीणचंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया।
जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने कहा कि आज अंडर 14 के खिलाड़ीयों का चयन सम्पन्न किया गया है। 22 दिसंबर को अंडर 17 जबकि 23 दिसंबर को अंडर 19 क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा। जबकि 22 दिसंबर को ही रतनपुर बॉलीबाल मैदान में बालक वॉलीबॉल टीम का फाइनल ट्रायल एवं सेंट जोसफ स्कूल, रतनपुर में बास्केटबॉल के टीम का चयन किया जाएगा।
जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार ने कहा कि बेगूसराय के क्रिकेट अंडर 14 (बालक) वर्ग टीम के 24 सदस्यीय चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्न रूपेण है:-
क्रिकेट अंडर 14 (बालक):- आयुष सोनी, अवनीश पोद्दार, कुशाग्र आनंद रवि, अनमोल कुमार, आदर्श मिश्रा, हर्ष मेहता, शिवम कुमार, किशन कुमार, मो. वसीम अख्तर, विवेक मिश्रा, मानस राज, मनीष कुमार, दुष्यंत कुमार, अभिजीत कुमार, ओम जी, मो. अरमान, कुशाग्र कश्यप, मो.जहाँगीर, सत्यम कुमार, कृष्णा कुमार, अंकुश कुमार, प्रियांशु दत्त एवं सुधांशु कुमार।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के ए डी पी सी रविभूषण सहनी, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षिका पिंकी कुमारी, बबिता कुमारी, शिक्षक रणधीर कुमार, रामचंद्र राय, चंद्रकिशोर कुमार, वाई एस सी सी के खिलाड़ी सुमित कुमार, अमन कुमार, अभिषेक कुमार सहयोग में मौजूद थे।