बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
24 दिसंबर 2020 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। उनका सपना था समान शिक्षा प्रणाली लागू हो, कैम्पसों के अंदर शैक्षणिक माहौल और लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो, साथ ही हर तबके के खिलाड़ियों को उनका उचित सम्मान मिले। इसलिए हमारा संगठन अपने साथी दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह की याद में “सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट” का आयोजन कर रहा है।
इस टूर्नामेंट की तैयारी में हमारा संगठन जोर शोर से पिच निर्माण, जीडी कॉलेज फील्ड की साफ-सफाई शुरुआत में लग चुके हैं। उपर्युक्त बातें 24 दिसंबर को होने वाले एआईएसएफ के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह की याद में सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी का जायजा लेने जी डी कॉलेज पहुंचने के बाद एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि खेल हमारे देश के सभ्यता संस्कृति का एक हिस्सा है, इसलिए खिलाड़ियों को हर तरह के सरकारी नौकरियों में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, तभी खिलाड़ियों को उनका उचित सम्मान मिलेगा।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं जिला सचिव मंडल सदस्य नितेश कुमार मोनू ने संयुक्त रुप से कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का एक धरोहर है। जिसे उचित सम्मान सरकार को देना चाहिए। लेकिन सरकार खिलाड़ियों के प्रति बिल्कुल लापरवाह है। हमारा संगठन खिलाड़ियों को उचित सम्मान देने के लिए जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन करके एक खिलाड़ियों की टीम का गठन किया। जो लगातार इवेंट कराएगा।
इसी की शुरुआत 24 दिसंबर को अपने दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह की याद में सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।
टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे एआईएसएफ खेल विभाग के संयोजक मधुकर सिंह, एसबीएसएस कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, जीडी कॉलेज छात्र नेता दुर्गेश कुमार, राजेश कुमार सिंह ने कहा कि 24 तारीख का सजग सिंह के नाम से होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट ऐतिहासिक होगा जिसका संदेश देश स्तर पर जाएगा।