बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले में आयोजित हो रहे जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2020-21 के चौथे व अंतिम दिन आज गाँधी स्टेडियम में एथलेटिक्स, कबड्डी एवं भारोत्तोलन, इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो, मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल तथा टाउनशिप स्टेडियम में हैंडबॉल खेलों में (बालक/बालिका) अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
गाँधी स्टेडियम में एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर एवं 5000 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
अंडर 17, 19 आयु वर्ग में ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक एवं डिस्कस फेंक तथा भाला फेंक की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के उप निदेशक श्री मिथलेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आज के खेल का सुभारम्भ करते हुए कहा की खिलाड़ी को हमेशा देश के लिए खेलने का सपना देखना चाहिए। खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए। बिहार सरकार राज्य में खेल-खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है।
करोनाकाल में भी वित्तीय परेशानी के बावजूद खेल विभाग के फंड में कोई कटौती नही की गई है, सरकार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेलो में पदक लेने पर नौकरी के साथ नगद पुरुस्कार भी दे रही है।
साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में खेल भवन तथा हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण करवा रही है।
मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलते हुए मटिहानी विधायक श्री राजकुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय खेलों के क्षेत्र में उर्वर धरती है, खेलो को आगे बढ़ाने में हमारा हरसंभव मदद रहेगा विभिन्न मैदानों को खेलो के उपस्कर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मटिहानी उच्च विद्यालय में बनने वाले स्टेडियम पर भी चर्चा कर उसे जल्द बनवाने की बात कही।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार, खेल विभाग पटना के कार्यालय सहायक भवेश कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, संयुक्त सचिव पवन कुमार, ताइक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार, भारोत्तोलन संघ के भूपति गौतम, फुटबॉल संघ के चिरंजीवी ठाकुर, रौशन कुमार, अमन कुमार, एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक दीप, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, हैंडबॉल संघ के वीरू कुमार एवं बाबुल कुमार मौजूद थे।
15 से 18 तक सभी खेल के प्रतिभागी खिलाड़ियों को सुधा डेयरी बरौनी की ओर से अल्पाहार के रूप में सुधा स्पेसल (राबड़ी) एवं लस्सी उपलब्ध करवाया गया है।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों, मीडिया कर्मियों एवं विभिन्न खेल संघों के सहयोग से एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, खो-खो, हैंडबॉल, बुशु, ताइक्वांडो, कराटे की प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया है।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आयोजित खेलों के बेगूसराय जिला टीम का चयन किया गया है,चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेगूसराय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बाँकी बचे खेलों में अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक) क्रिकेट की चयन प्रतियोगिता बी पी उच्च विद्यालय में क्रमसः 21, 22 एवं 23 दिसंबर को, बास्केटबॉल की प्रतियोगिता सेंट जोसफ विद्यालय में 22 दिसंबर को, बैडमिंटन की प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में 23 दिसंबर को तथा वॉलीबॉल (बालक) का फाइनल चयन 23 दिसंबर को गाँधी स्टेडियम में किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षिका पिंकी कुमारी, शिक्षक रंधीर कुमार, अरविंद सिंह, रामबाबू,रंजन कुमार, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र सिंह, गौरव कुमार, अरुनव पंकज, ब्रजेश कुमार, मणिकांत, राहुल कुमार, संदीप कुमार, सपन कुमार, शालिनी कुमारी, कन्हैया भारद्वाजका सहयोग प्राप्त हुआ।