Sat. Dec 27th, 2025

एआईएसएफ ने गठित किया जिला स्पोर्ट्स कमिटी :: मधुकर, प्रिंस व नव्या बने सह संयोजक

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

खिलाड़ियों के सम्मान में देशभर में खिलाड़ियों को एकत्रित कर उनका कन्वेंशन हमारा संगठन करेगा इसकी शुरुआत बेगूसराय जिला एआईएसएफ ने कर दिया है। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रथम बेगूसराय स्पोर्ट्स कन्वेंशन के मौके पर मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन इस बात के लिए भी लड़ाई लड़ेगा कि हर साल सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे की बहाली हो।
इस लड़ाई में देशभर के खिलाड़ियों से संपर्क करके एक प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा।

बतौर मुख्य अतिथि धृति जीवन के संस्थापक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ धीरज कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह का सपना था कि बेगूसराय में एक खिलाड़ियों का कन्वेंशन हो और एआईएसएफ खेलकूद के प्रति आगे बढ़कर इस तरह का कार्यक्रम करे। आज उनका सपना साकार होते दिख रहा है।

एआईएसएफ के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह के सपनों को साकार करने में हमारी जहां तक भूमिका होगी हम निभाने के लिए तैयार हैं।

जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं जिला सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा की पिछले दिनों हमारा संगठन महिलाओं की शिक्षा सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई को लेकर राज्य स्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कन्वेंशन का आयोजन किया था।
अब हमारा संगठन खिलाड़ियों के सम्मान के लिए खिलाड़ियों का कन्वेंशन करा कर उनके लिए एक नई शुरुआत करने जा रहा है।

उन्होंने ऐलान किया के एआईएसएफ के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह के पुण्यतिथि के मौके पर उनके नाम से सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जीडी कॉलेज के फील्ड में किया जाएगा।
ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, एआईएसएफ जिला छात्रा संयोजक अप्सरा कुमारी ने कहा कि बेगूसराय के अंदर बहुत सारे प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं। जिन्हें इस कन्वेंशन के बाद एक प्लेटफार्म देने का काम हमारा संगठन करेगा। आगे आने वाले दिनों में हमारा संगठन बेगूसराय के अंदर विभिन्न तरह के खेलकूद, संगीत, नृत्य का कार्यक्रम भी कराने का काम करेगा।
ज्ञात हो कि आज अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के बैनर तले खिलाड़ियों का एक कन्वेंशन जी डी कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया।

कन्वेंशन की अध्यक्षता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयोजक किशोर कुमार कर रहे थे।
तदुपरांत सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय जिला स्पोर्ट्स विंग का गठन किया गया। जिसके संयोजक मधुकर कुमार व सहसंयोजक नव्या कुमारी व प्रिंस कुमार निर्वाचित हुए।

सूफी गायक किशन कुमार एवं ज्ञान भारती स्कूल के छात्रनेता प्रिंस ने अपने मनमोहक गायन से मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

जिला सहसचिव हसमत बालाजी, विवेक कुमार, जिला कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू, राजीव स्वराज, वसंत कुमार, जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार आदि ने भी अपनी बातों को रखा।
इस मौके पर एआईएसएफ नेत्री आरती कुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामागार सिंह, शिवम, राजा, विकास, सन्नी, मुकेश, राजेश, रौशन, इंजमाम, ऊरूज, रितू, सूफी, संगीता, मेघा आनंद, सोनम, प्रिया, जुगनू, जानिया, दिव्याशी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed