Fri. Jul 18th, 2025

ईटी प्राइम वुमन लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किए गए बरौनी रिफ़ाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

 

महिला सशक्तिकरण की परिचायक, सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख को उनकी उपलब्धियों में नई शृंखला जोड़ते हुए प्रतिष्ठित ईटी प्राइम वुमन लीडरशिप अवार्ड्स 2021 से सम्मानित किया गया।  उन्हें रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए “मैन्युफैक्चरिंग एंड ऑपरेशंस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड” की विजेता घोषित किया गया।

 

15 दिसंबर, 2021 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित एक शानदार पुरस्कार समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने पर, सुश्री मिस्त्री ने अपने परिवार, गुरुओं और इंडियनऑयल के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
सुश्री मिस्त्री ने ‘मैन्युफैक्चरिंग एंड ऑपरेशंस लीडर ऑफ द ईयर’ की श्रेणी में पुरस्कार जीता, जिसमें मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, जेस्टैम्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोलगेट-पामोलिव, पावर ग्रिड इंडिया और देश के कई अन्य प्रमुख उद्योग जैसे संगठनों की महिला नेताएं भी नामित थी।

पुरस्कार समारोह में यह पूछे जाने पर कि नेतृत्व की स्थिति में आने वाली बाधाओं को महिला लीडर्स को कैसे दूर करना चाहिए, सुश्री मिस्त्री ने कहा, “महिलाएं स्वाभाविक रूप से अधिक सशक्त होती हैं। यदि लक्ष्य चुन निर्धारित कर लिया है, तो पीछे मुड़कर न देखें, आगे बढ़ें, पथ बन जाएगा। हिम्मत से आगे बढ़ते रहना है।”


इंडियनऑयल और खुद के लिए अपने लक्ष्यों पर बोलते हुए, उन्होंने कहा, “इंडियनऑयल ‘भारत की ऊर्जा’ है और मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इंडियनऑयल भारत में नंबर एक कंपनी और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बनी रहे। मेरा समय और समर्पण इस कॉर्पोरेशन और राष्ट्र के प्रति हैं। यह मुझे बहुत संतुष्टि देता है कि मैं इंडियनऑयल के माध्यम से अपने देश की सेवा कर रही हूं और मैं हर दिन कॉर्पोरेशन के साथ आगे बढ़ रही हूं।”

ईटी प्राइम वुमन लीडरशिप अवार्ड्स का गठन देश में उन अनुकरणीय महिला लीडर्स को सम्मानित करने के लिए किया जाता है जो इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करती हैं। पुरस्कार 12 श्रेणियों में योग्य महिला लीडर्स को दिए जाते हैं। इस वर्ष विजेता को चुनने के लिए भव्य जूरी में मल्लिका श्रीनिवासन, अध्यक्ष और एमडी, टीएएफई, रेखा एम मेनन, चेयरपर्सन, एक्सेंचर इंडिया, और चेयरपर्सन, नैसकॉम, शांति एकंबरम, समूह अध्यक्ष, कोटक महिंद्रा बैंक और कई अन्य जैसी प्रतिष्ठित महिला नेता शामिल थीं।

महिला सशक्तिकरण की सक्रिय समर्थक और इंडियनऑयल रिफाइनरी डिवीजन में 35 से अधिक वर्षों के विविध अनुभव रखने वाली सुश्री मिस्त्री को ‘मैन्युफैक्चरिंग एंड ऑपरेशंस लीडर ऑफ द ईयर’ की श्रेणी के तहत विजेता घोषित किया गया । यह पुरस्कार इंडियनऑयल में परिचालन उत्कृष्टता की उन्नति के लिए एक प्रेरक शक्ति के रूप में उनके प्रदर्शन की मान्यता है। सुश्री मिस्त्री सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में उत्कृष्ट महिला प्रबंधक के लिए स्कोप उत्कृष्टता पुरस्कार, एनपीएमपी पुरस्कार, पेट्रोफेड सर्वश्रेष्ठ महिला कार्यकारी पुरस्कार, पेट्रोटेक उजासिनी पुरस्कार आदि जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता भी हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed