बछवाडा़ ::- बेगूसराय ::–
Rakesh yadav :-
हमारे समाज में अभी भी अंतरजातीय विवाह को मान्यता नहीं मिला है।
कुछ कार्य ऐसे भी हैं जो कानूनी तौर पर वैध तो है लेकिन समाजिक तौर पर घोर अपराध माना जाता है।
इसका सटीक उदाहरण के तौर पर प्रेम-प्रसंग की घटनाओं को लिया जा सकता है।
प्रेम-प्रसंग के साथ वैवाहिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले वैध नागरिकों को सरकारी तौर पर प्रोत्साहित किए जाने का भी प्रावधान है। मगर इसके ठीक उलट समाज के अंदर जब कभी भी ऐसी घटनाएँ घटती है, तो समूचा समाजिक माहौल अनियंत्रित होकर एक दुसरे के जानी दुश्मन बन बैठते हैं।
इसका जीता-जागता उदाहरण बछवाडा़ थाना अंतर्गत नारेपुर वार्ड न. 05 में देखने को मिला।
जहां दो भिन्न जातियों के युगल प्रेमी जोड़े साथ जीने-मरने की कसमें खाकर समाजिक बन्धन को दरकिनार करते हुए गाँव छोड़ फरार हो गए।
उसके बाद सामाजिक नाटक शुरू हुआ। लड़की पक्ष ने थाने में दिये गए आवेदन में कहा कि रामचन्द्र यादव उर्फ कुईरा के छोटे एवं बालिग पुत्र सुनील यादव नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया है। इस अपहरण कांड के आरोप में सुनील कुमार को नामजद किया गया है।
घटना के बाद फिलहाल युगल जोड़े तो फरार हैं । मगर गांव में दो जातियों के गुटों में भयंकर तनाव व्याप्त है। दोनों गुट एक-दुसरे के खुन के प्यासे हो गए हैं।
इन लोगों को समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा समझाने -बुझाने का प्रयास तो किया जा रहा है मगर फिर भी मामले को सुलझाने मे सफलता नहीं मिल सका है।
घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि उक्त प्रेमी सुनील मजदूरी के सिलसिले में गुड्डू महतो के यहां आना जाना लगा रहता था।
इसी क्रम में दोनों की आंखे चार हुई और मौके की नजाकत देख दोनों फरार हो गए।
लड़के के परिजनों का कहना है कि दुसरी जाती की बहु कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोनों फरार प्रेमी युगल की तलाश की जा रही है। बरामद होने के बाद दोनों का संम्बंध विच्छेद कराया जाएगा।
दुसरी ओर लड़की पक्ष के लोगों का भी मानना है कि दुसरी जाती का दामाद हमें बर्दाश्त नहीं। मगर संबंध विच्छेद के बाद भी इस तरह की लड़की से शादी करेगा कौन ?
जातिवाद की इस कुरीति को दुर करने के लिए सरकार द्वारा अंतर्जातिय विवाह करने वाले दम्पत्ति को पचास हजार से लेकर ढाई लाख तक प्रोत्साहन राशी देने का प्रावधान है।
इस घटना पर अभी पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार प्रेमी युगल आपस में शादी कर लिए हैं।