बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
AISF का महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति, कुलसचिव एवं बीएसडब्ल्यू काले करतूत का साया लगातार संबंधित महाविद्यालय में पड़ने के कारण कैंपस में लगातार अराजकता का माहौल है।
इसी कैंपस में व्याप्त अराजकता के खिलाफ हमारा संगठन संबंधित तमाम महाविद्यालयों में प्रदर्शन करेगा। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे वर्तमान कुलपति कुलसचिव एवं बीएसडब्ल्यू के मामले में राजभवन की चुप्पी निश्चित तौर पर उन भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देना एवं उसमें मिलीभगत को दर्शाता है।
उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा जी डी कॉलेज में किए जा रहे रोश्पूर्ण प्रदर्शन के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि अभिलंब ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्ति को इस पवित्र स्थान से हटाया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में हमारा संगठन यहां से लेकर राजभवन तक आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन की होगी।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय संयोजक किशोर कुमार ने कहा कि गणेश दत्त महाविद्यालय को चारागाह का अड्डा बना कर रख दिया गया है। जी डी कॉलेज प्राचार्य की कैंपस में हुए अराजकता एवं गैर शैक्षणिक माहौल के प्रति पूरी तरह से लापरवाही की वजह से जी डी कॉलेज की गरिमा दिन-ब-दिन धूमिल होती जा रही है।
ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं उससे संबंधित महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष विजय कुमार यादव की विश्वविद्यालयों के छात्रों के प्रति गैर जवाबदेह पूर्ण रवैया के खिलाफ जी डी कॉलेज अध्यक्ष अनंत कुमार एवं सचिव दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में जी डी कॉलेज प्रशासन के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था अपने जिला कार्यालय पटेल चौक इस्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में भ्रष्ट बीसी हाय हाय, भ्रष्ट रजिस्ट्रार हाय हाय, भ्रष्ट कल्याण अध्यक्ष हाय हाय, भ्रष्टाचार के बल पर शिक्षा मंदिर नहीं चलेगी नहीं चलेगी।
जी डी कॉलेज में नामांकन में हुए धांधली की जांच करनी होगी, गगनभेदी नारे लगाते हुए सीधा जीडी कॉलेज पहुंचकर
कॉलेज कैंपस का भ्रमण करते हुए प्राचार्य को घेर लिया एवं
घंटों बंधक बनाए रखा।
इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार कर रहे थे। इस दौरान संगठन के राज्य परिषद सदस्य मुकेश कुमार, जिला संयुक्त सचिव विवेक कुमार, ऋषभ कुमार संयुक्त रुप से कहा की कॉलेज में अंक रहने के बावजूद आवेदन देकर भी नामांकन नहीं हुआ। इससे साफ पता चलता है कि महाविद्यालय में नामांकन के नाम पर बहुत घपला हुआ है। हमारा संगठन कॉलेज प्रशासन से मांग करता है कि कॉलेज प्रशासन किस रोस्टर का पालन करते हुए नामांकन लिया और ज्यादा अंक रहने के बावजूद आवेदित छात्रों का नामांकन नहीं क्यों हुआ इसका ब्यौरा दें।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने छात्रों से वादा किया की दो से तीन दिन के अंदर आप लोगों को लिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी और विश्वविद्यालय से आग्रह करके ऐसे छूटे हुए छात्रों का नामांकन ले लिया जाएगा और कुलपति, कुलसचिव और छात्र कल्याण अध्यक्ष के सवाल पर आपलोगों के मांग को राजभवान भेजा जायेगा।
कार्यक्रम के मौके पर कुमार आरती कुमारी, अंबेडकर कुमार,रोशन कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार, सन्नी कुमार ,सुमित कुमार, कन्हैया कुमार, साकेत कुमार इत्यादि थे।