Thu. Apr 24th, 2025

सारण जिला विद्यालय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

सारण जिला विद्यालय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का  आयोजन

समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,

छपरा : सारण जिला विद्यालय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का  आयोजन 16 एवं 17 दिसंबर को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में हुआ। इसका उद्घाटन ट्रेजरी ऑफिसर संतोष कुमार , प्रशांत कुमार और रोटरी क्लब छपरा के प्रसीडेंट ने नारियल फोड़कर किया, इस प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता संतोष कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बच्चे कम उम्र से ही खेलना शुरू कर दें तो एक समय आने के बाद उनमें इतना निखार आ जाएगा और वे अच्छा प्रदर्शन करेगें  और उनका प्रदर्शन से जिला और राज्य का नाम ऊंचा होगा, वही कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंदर सिंह ने कहा कि आज के समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किसी भी खेल में बच्चों को प्रांगण होना अति आवश्यक है इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है, और बच्चे आगे चलकर अपने घर अपने गांव अपने शहर का नाम ऊंचा करते हैं।

कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा छपरा जिला में कबड्डी का क्रेज काफी बढ़ गया है, इसका नतीजा है कि आज विद्यालय स्तरीय खेल में लगभग 800 बच्चों ने अपना नामांकन कराया है ,यह काबिले तारीफ है,वहीं सीनियर डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुमार ने बच्चों से खचाखच भरे मैदान को देखकर कबड्डी खेल के प्रशंसा की और कहा कि  मैं बचपन से ही खेल से जुड़ा हूं और इस तरह का आयोजन को देखकर मैं बहुत ही प्रभावित होता हूं,इस आयोजन में  महत्वपूर्ण भूमिका कबड्डी संघ के  संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, सूरज कुमार ,कौशलेंद्र कुमार सुनील कुमार सुशील कुमार राकेश सिंह, मेजर सिंह, बाबा रोहित ,मोहित, अंकित सहित कई लोगों ने सहयोग दिया  जिससे आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है।

Related Post

You Missed